वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्रेन में सफर किया और ट्रेन में सफर कर रहे अन्य लोगों से मुलाकात की। उनकी तस्वीरें निर्मला सीतारमण के ऑफिशियल अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसमें वह लोगों से बातचीत करती नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को देखकर लोग वित्त मंत्री पर तंज कस रहे हैं और बुजुर्गों के लिए ट्रेन यात्रा में मिलने वाली छूट हटाए जाने पर खिंचाई भी कर रहे है। 

निर्मला सीतारमण के ट्विटर अकाउंट से तस्वीरें शेयर कर लिखा गया कि निर्मला सीतारमण ने मुंबई से रायचूर अपने ट्रेन यात्रा के दौरान सहयात्रियों से बातचीत करती हुईं। तस्वीर में दिखाई दे रहा है कि निर्मला सीतारमण यात्रियों से बात कर रही है, जिसमें बच्चे, महिला और बुजुर्ग भी शामिल हैं। इस पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

पत्रकार प्रभाकर मिश्रा ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि आशा है मंत्री जी से मिलकर इन बुजुर्गों को सीनियर सिटीजन को रेल टिकट पर मिलने वाली छूट वापस लेने की पीड़ा कुछ कम हुई होगी! एक यूजर ने लिखा कि पहले लोगों को कभी कैबिनेट मंत्रियों से मिलने का मौका नहीं मिलता था! अब कैबिनेट मंत्री आम जनता से मिलते हैं। भारत बदल रहा है।

लोकेश वर्मा नाम की यूजर ने लिखा कि पूरी भाजपा नौटंकी है। किसी ने पूछा नहीं कि क्यों बुजुर्गों को मिलने वाली छूट बंद कर दी। तब तो कहा था कि कोरोना की वजह से किया और आज ढीठ की तरह कहते हैं कि नहीं देंगे। ओमी नाम के यूजर ने लिखा कि अच्छा हुआ, आप स्लीपर या जनरल क्लास में नहीं गई, उधर न तो आपको इतनी अटेंशन मिलती और ना ही इतनी इज्जत मिलती।

मितेश पोद्दार नाम के यूजर ने लिखा कि आप से प्रेरित होकर और भी मंत्रालय के मंत्रियों एवं सचिव को रेल की यात्रा और सादा जीवन व्यतीत करना चाहिए। इससे सरकारी कोष में बढ़ोतरी होगी और देश का विकास होगा! बशर्ते आम यात्रियों को परेशानी ना हो! समीर विद्यार्थी नाम के यूजर ने लिखा कि निर्मला सीतारमण जी आप अपने कार्य को सही तरीके से निर्वहन नहीं कर पा रही हैं, बहुत दिनों से आपसे मदद मांग रहा हूं लेकिन कोई सुनवाई नहीं है, यह आपकी लापरवाही है।’

बता दें कि पिछले दिनों ट्रेन में यात्रा करने वाले बुजुर्गों (वरिष्ठ नागरिकों) को मिलने वाली छूट को बंद कर दिया। अब सभी यात्रियों को पूरा किराया देना पड़ेगा। इसको लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी व्यक्त की थी। जब निर्मला सीतारमण के ट्विटर अकाउंट से ट्रेन में यात्रा करने की तस्वीरें शेयर हुई तो लोग बुजुर्गों को मिलने वाली छूट को लेकर तंज कसने लगे।