बिहार पुलिस के दो जवानों के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो की वजह से बिहार पुलिस की खूब फजीहत हो रही है और लोगों को बिहार पुलिस की खिंचाई करने का एक और मौका मिल गया है। ताजा मामला बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र नालंदा से सामने आया है, यहां बीच सड़क पर बिहार पुलिस के दो जवान आपस में लड़ते और मारपीट करते नजर आए।
दो पुलिस जवान के बीच मारपीट का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर बिहार पुलिस के दो जवानों के बीच हुई मारपीट का वीडियो वायरल है, दोनों जवान 112 नंबर की गाड़ी पर तैनात थे। किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ, पहले दोनों के बीच धक्का-मुक्की हुई और फिर लाठी डंडे से एक-दूसरे को पीटा। पुलिस के जवानों को झगड़ता देख सड़क पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।
राहगीरों के हस्तक्षेप के बाद रुकी मारपीट
लोगों की सुरक्षा और मदद के लिए तैनात की गई पुलिस के दो जवानों के बीच हो रही मारपीट तब रुकी, जब राहगीरों ने हस्तक्षेप किया। हालांकि किसी ने इस मारपीट का वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो वायरल हो रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, वीडियो वायरल होने के बाद दोनों जवानों को लाइन हाजिर किया गया है।
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
निरंजन सिंह ने लिखा, ‘पुलिस लड़ रही है, पब्लिक देख रही है…. परंतु सुशासन कहाँ है? कहीं दिख नहीं रहा.?’ एसके पाण्डेय नाम के ट्विटर यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, ‘बिहार पुलिस ने लोकतंत्र को जीवंत कर रखा है। वो चाहते तो ये लड़ाई कमरे के अंदर भी कर सकते थे, पर जनता को शामिल होने का भरपूर मौका दिया।’ सुधांशु ओझा ने लिखा, ‘जो लाठी अपराधियों के ऊपर गिरनी चाहिए, वो अब एक दूसरे पर बरसा रहे हैं, बिहार पुलिस की दुर्दशा है ये।’
एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘अगर ठीक से बंटवारा ना हो तो परिवार में भी लड़ाई होती रहती है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘अगर इनकी लड़ाई रुकवाने में लोग मदद करने जाएं तो क्या सरकारी काम में बाधा डालने की धारा लगेगी या नहीं?’ एक ने लिखा, ‘क्या पुलिस के लोग आम इंसान नहीं है, क्या उनके बीच मतभेद नहीं हो सकते, क्या वो लड़ाई नहीं लड़ सकते?’
बिहार पुलिस के जवानों के बीच ये लड़ाई क्यों हुई, इसका कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है लेकिन इस लड़ाई की वजह से पुलिस की छवि जरूर धूमिल हुई है और लोगों को तंज कसने का मौका मिल गया है।