दिल्ली मेट्रो में आये दिन मारपीट के वीडियो सामने आते रहते हैं। कभी पुरुषों तो कभी महिलाओं के बीच हुई मारपीट के कई वीडियो सामने आ चुके हैं। अब एक और वीडियो सामने आया है जिसमें दो पुरुष यात्रियों के बीच मेट्रो में जमकर मारपीट हुई है। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में दो व्यक्ति आपस में झगड़ते दिखाई दे रहे हैं। थप्पड़ और घूंसे दोनों एक दूसरे को पीट रहे हैं, जबकि यात्री हैरानी से इस मारपीट को देख रहे हैं। एक यात्री ने इस झगड़े को रुकवाने की कोशिश की लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ और दोनों आपस में मारपीट करते रहे।

वीडियो शेयर कर तंज कसते हए लिखा गया है, ‘यह दिल्ली मेट्रो का साधारण दिन है। यही वजह है कि मुझे दिल्ली मेट्रो पसंद है।’ सोशल मीडिया पर मारपीट का यह वीडियो वायरल हो रहा है, जिस पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं और दिल्ली मेट्रो से ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने की अपील कर रहे हैं।

एक ने लिखा, ‘सार्वजनिक परिवहन, विशेषकर दिल्ली मेट्रो में यात्री सुरक्षा और शिष्टाचार सुनिश्चित करने के लिए क्या उपाय किए जाने चाहिए?’ एक ने लिखा, ‘दिल्ली मेट्रो का टिकट लेने पर सफ़र के साथ लड़ाई फ्री में देखने को मिलती है।’ एक अन्य X यूजर ने लिखा, ‘प्यार भी है, लड़ाई भी है, विदेशी सीन भी है ड्रामा भी है। दिल्ली मेट्रो सबसे अच्छी है।’

बता दें कि दिल्ली मेट्रो अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्ख़ियों में रहती है। कुछ वीडियो में लोग अश्लील हरकत करते नजर आये तो कुछ में मारपीट। कुछ ऐसे वीडियो वायरल हुए जिसमें लोग रील्स बनाते दिखे। DMRC ने ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने केतमाम दावे तो किए लेकिन ऐसी घटनाओं पर रोक नहीं लग पाई है।