Snake Viral Video: सांप और नेवला एक-दूसरे के दुश्मन होते हैं। उनकी दुश्मनी की कई सारी कहानियां हैं। असलियत में भी अगर नेवले सांप को कहीं देख लें तो वो बिना उनका शिकार किए उन्हें जाने नहीं देते। शायद ही कभी ऐसा होता है कि सांप नेवले की चंगुल से बचकर निकल जाएं। इंटरनेट पर इनदिनों नेवला और सांप की लड़ाई का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
नेवले ने सांप देखते ही किया अटैक
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर pintushani7800 नाम के यूजर ने शेयर किया है में दिखाया गया है कि एक खुले मैदान में गाय बंधी हुई है। वहां से एक नाग गुजर रहा है। तभी नेवले की नजर उसपर पड़ जाती है। फिर क्या था वो सांप पर अटैक कर देता है और उसके फन को अपने मुंह में दबा लेता है।
वीडियो में आगे दिखाया गया है कि सांप किसी तरह नेवला के चंगुल से बचने की कोशिश करता है। वो एक बार उसकी चंगुल से छूट भी जाता है। हालांकि, नेवला उसे फिर अपने मुंह में दबा लेता है और तब तक नहीं छोड़ता जबतक उसकी जान ना चली जाए। आखिर में वो सांप को लेकर जाते दिखता है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो अब लोकप्रिय हो रहा है। पोस्ट किए जाने के बाद से वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो को 34 हजार से अधिक यूजर्स ने लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने स्पष्ट रूप से दंग होते हुए प्रतिक्रिया दी है। जबकि कुछ यूजर्स इस घटना की वीडियो बनाने वाले शख्स को फटकारते दिख रहे हैं।
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “इतिहास गवाह है कि कैमरा मेन ने आज तक किसी को बचाया नहीं।” दूसरे यूजर ने कहा, “वीडियो बनाने से अच्छा उनको जाकर छुड़वा देते तो आपका बहुत भलाई होता है भाई।” तीसरे यूजर ने लिखा,”कोबरा होगा अपने घर का नेवले का तो वो स्नैक्स है।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “नेवला ही ऐसा जीव है जो सांप को हरा भी सकता है या मार भी सकता है या जिंदा भी कर सकता है।”