सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर दो स्कूली छात्राओं का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में दो छात्राएं आपस में लड़ती हुई नजर आ रही है जबकि आसपास खड़े दूसरे छात्र मजे से इस लड़ाई को देख रहे हैं। छात्र सीटी बजा रहे हैं। किसी फाइट की तरह नजर आ रहे इस वीडियो में दोनों छात्राएं एक दूसरी पर बुरी तरह से प्रहार कर रही हैं। वीडियो में बुरी तरह से चीखने चिल्लाने की आवाज आ रही है। 2:6 मिनट के इस वीडियो में काफी देर बाद एक व्यक्ति दोनों छात्राओं को लड़ने से रोकने के लिए आगे आता है लेकिन व्यक्ति की काफी कोशिश के बाद में दोनों को लड़ने नहीं रोका जा सका। हालांकि बाद में दो अन्य छात्राएं भी दोनों को छुड़ाने के लिए आगे आती हैं लेकिन दोनों छात्राओं में किसी बात पर बहस हो जाती है और दोनों एक दूसरा हमला कर देती है।

वीडियो ताऊ रंगीला के धाकड़ चुटकुले नाम के फेसबुक यूजर ने अपने पेज पर शेयर किया है जिसे 24 घंटे में 18 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वहीं 10 से ज्यादा यूजर्स ने वीडियो को अपनी वाल पर शेयर किया है जबकि 26 हजार यूजर्स ने इसे लाइक किया है।