अहमदाबाद मेट्रो को शुरू हुए अभी कुछ ही दिन हुआ है लेकिन मेट्रो कर्मचारियों के सामने मुसीबत आन पड़ी है। मेट्रो में सफर करना आरामदायक होता है और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है लेकिन अहमदाबाद मेट्रो को शुरू हुए अभी 15 दिन भी नहीं हुआ कि स्टेशन पर लोगों ने गंदगी मचानी शुरू कर दी है। एक व्यक्ति ने वीडियो शेयर कर लोगों ने ऐसा न करने की अपील की तो लोगों ने की नजर में पूरी कहानी आई।
मेट्रो स्टेशन को थूककर कर दिया गंदा!
सामने आई वीडियो में युवक बता रहा है कि मेट्रो शुरू हुए अभी कुछ ही दिन हुआ है लेकिन लोगों ने जगह-जगह पान थूककर स्टेशन को गंदा कर दिया है। इतने पैसे से ये मेट्रो हमारी सुविधा के लिए बनाई गई है लेकिन ऐसा लगता है जैसे कुछ लोगों का मनाना है कि जब तक वो यहां पिचकरी नहीं मारते, तब तक मजा नहीं आता। सोशल मीडिया यह वीडियो वायरल है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रियाएं
@AshtaputreD यूजर ने लिखा कि स्वच्छ भारत कहां है? थूकने वालों और गन्दा करने वालों पर भारी जुर्माना लगाया जाना चाहिए। प्रत्येक सार्वजनिक स्थान विशेषकर आधुनिक सुविधाओं जैसे मेट्रो, बुलेट ट्रेन स्टेशनों को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप साफ-सुथरा रखना होगा। @Mr_Abhimanyu ने लिखा कि जब तक एक दो जेल में नहीं डालते और उसी से सफाई नहीं करवाते, तब तक ये सुधरने वाले नहीं है।
@mittalsandy यूजर ने लिखा कि देश बदल तो रहा है लेकिन सुधर नहीं रहा। प्रशासन को कुछ ऐसा करना चाहिए जिससे कि ऐसा करने वालों को शर्म आए। @fake_kulguy यूजर ने लिखा कि भाई हमारे देश के लोग इसके लायक ही नहीं है। कदर ही नहीं है किसी चीज की। दुख होता है और यही लोग बाहर विदेश में जाकर उनके नियम का पालन करेंगे। @Norvin4Karma यूजर ने लिखा कि जो लोग पकड़े जाते हैं उन्हें समाज सेवा के तहत 30 दिनों तक इन जगहों की सफाई करने की सजा दी जानी चाहिए। हमें स्वच्छता के मापदंड में बदलाव लाने की जरूरत है।
बता दें कि अहमदाबाद मेट्रो के मोटेरा स्टेडियम स्टेशन का वीडियो वायरल हुआ है, जहां जगह जगह लोगों ने पान थूककर स्टेशन की खूबसूरती को खराब कर दिया है। पान-गुटका, तंबाखू आदि का उपयोग मेट्रो में प्रतिबंधित है। इससे पहले साबरमती नदी पर बने अटल फुट ओवर ब्रिज के उद्घाटन के बाद कुछ पान मसाला थूककर लोगों ने खूबसूरती खराब कर दी थी। हालांकि अब ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है।