दिल्ली मेट्रो में तमाम तरह की घटनाएं होती हैं। अक्सर वायरल वीडियो को लेकर बवाल होता है लेकिन इस बार महिलाओं ने जिस तरह चोरी की घटना को अंजाम दिया है, वह बेहद चौकाने वाला है। वायरल वीडियो में महिलाओं का एक झुण्ड को यात्रियों के सामान को चुराते देखा जा सकता है।

वीडियो के अनुसार, महिलाएं यात्रियों की भीड़ में एकत्रित हो जाती है और किसी एक यात्री को निशाना बनाती है। यात्री को यह महिलाएं घेर लेती हैं और जैसे ही मेट्रो रुकती हैं, मेट्रो में चढ़ने का नाटक करते हुए ये महिलाओं यात्री के सामान पर हाथ साफ कर देती हैं। चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद ये महिला मेट्रो में नहीं चढ़ती बल्कि अपना रास्ता बदल लेती हैं।

इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में महिलाओं का एक झुंड एक महिला के पर्स से चोरी करता दिखाई दे रहा है। हालांकि यह वीडियो दिल्ली मेट्रो के किस स्टेशन का है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। दावा किया जा रहा है कि यह राजीव चौक मेट्रो स्टेशन का है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को कुछ फर्जी भी बता रहे हैं तो कुछ सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं।

सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

एक ने लिखा, ‘इनकी पहचान आसानी से की जा सकती है। ऐसा ही गैंग मेट्रो स्टेशन के साथ ही साथ रेलवे स्टेशन आदि जगहों पर दिखाई देती है।’ एक ने लिखा, ‘केंद्रीय बल की कड़ी निगरानी में भी ऐसी चोरी? लेकिन इन चोरों की अनोखी कला है, इतनी हिम्मत कहां से आती है इनको?’ एक ने लिखा, ‘भाई वीडियो बनाने वाले सैल्यूट है, जिसे वीडियो तो बनाया लेकिन इसकी जानकारी वहां मौजूद पुलिस अधिकारी को नहीं दी और ना ही इस घटना को रोकने की कोशिश की।’

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हैरानी जताने लगे। लोगों का कहना है कि मेट्रो स्टेशन पर अक्सर इस तरह की महिलाएं देखने को मिलती है लेकिन कोई कुछ नहीं बोलता है। वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वीडियो को संज्ञान में लिया गया है और अधिकारियों को कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है।