बिहार में प्रधानाध्यापक और शिक्षिकाओं के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस वीडियो में दो शिक्षिकाएं मिलकर प्रधानाध्यापक को चप्पलों से जमीन पर गिराकर पीटती हुई दिखाई दे रही हैं। वहीं जब मारपीट हो रही थी तो स्कूल के बच्चे भी यह सब देख रहे थे। कुछ लोग वीडियो भी बना रहे थे।
मामूली सी बात पर स्कूल बना दंगल
बताया जा रहा है कि स्कूल की खिड़कियां बंद करने को लेकर शुरू हुए मामूली से विवाद पर यह मारपीट हुई है। महिला हेड मास्टर और शिक्षिका के बीच बहस हुई और फिर जो हुआ उसे आप वीडियो में देख सकते हैं। स्कूल के बाहर प्रधानाध्यापक को एक शिक्षिका चप्पल से मारती है तो दूसरी एक छड़ी से टीचर को पीटती दिखाई दे रही है। एक दूसरे के बाल भी खींचे गए।
अधिकारियों तक पहुंचा मामला, क्या होगी कार्रवाई?
वहीं घटना की जानकारी जब अधिकारियों को लगी तो उन्होंने इसे आपसी विवाद बताया है। एक अधिकारी ने बताया कि दोनों पक्ष को बुलाया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों को इसके बारे में जानकारी दे दी गई, निर्देश मिलने के बाद इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग अब बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर चुटकियां ले रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा कि ये बिहार की WWE हैं। राम दयाल सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि कुश्ती का महामुकाबला बिहार के सरकारी स्कूल में चल रहा है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि ये सब बच्चों के सामने हो रहा है, उनपर क्या असर पड़ेगा? एक अन्य यूजर ने लिखा कि अगर शिक्षक ही ऐसे लड़ेगे तो छात्रों को कौन संभालेगा? एक यूजर ने लिखा- “अगर आदमी लड़ाई झगड़ा करते हैं तो समाज में रहने लायक नहीं माने जाते और लड़कियां या महिलायें झगड़ा करें तो इसे एक मनोरंजन के तौर पर क्यों लिया जाता है?”
@neetubhavi2010 यूजर ने लिखा, “सैलरी ज्यादा है और काम कुछ है नहीं इनके पास! खाली दिमाग शैतान का घर होता है।” @ChaandK007 यूजर ने लिखा, “कहते हैं कि अमल संस्कारों का सबूत होता है, पढ़े-लिखे गुरुओं का ये हाल बताता है कि संस्कार का स्तर कितना उच्च है, ऐसे लोग क्या पढ़ाते होंगे विद्यालय में?”