गाजियाबाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक ई-रिक्शा चालक महिला ने चप्पलों से एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी की पिटाई की है। इतना ही नहीं, जब पुलिस वाला वहां से बचकर जाने लगा तो महिला ने उसे पकड़ लिया और फिर पीटना शुरू कर दिया। हालांकि इस घटना के बाद गाजियाबाद पुलिस ने महिला के खिलाफ कार्रवाई करने का मन बना लिया है।
जानकारी के अनुसार, ये घटना इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में नैशनल हाइवे-9 स्थित कनावनी-पुश्ता रोड की है। पुलिसकर्मी ने महिला ई रिक्शा चालक को सड़क पर ई रिक्शा खड़ा करने से मना किया था। इसके बाद दोनों में बहस हो गई और फिर मारपीट होने लगी। महिला ने पुलिसकर्मी से कहा कि मैं तुझे बता रही हूं, मैं तो जेल जाऊंगी।
पुलिसवाला इस मामले को शांत कर वहां से निकलने की कोशिश कर रहा था लेकिन महिला उसे पकड़कर थप्पड़ और चप्पल से पीट रही थी। वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर की तरफ से थाना इंदिरापुरम में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है। हालांकि सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब शेयर किया है और इस पर लोग टिप्पणी कर रहे हैं।
सोशल मीडिया यूजर्स की कुछ टिप्पणियां
एक ने लिखा, ‘जिसने गलती की है, उसे सजा मिलनी चाहिए। पुलिसवाले भी तो इंसान ही हैं ना, उनके साथ ऐसा व्यवहार क्यों?’ एक अन्य ने लिखा, ‘इस महिला के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, इसे जेल में डालो। महिला है तो इसका मतलब ये नहीं है कि किसी को भी कहीं भी पीट देगी।’ एक ने कहा, ‘सरेआम यह महिला पुलिसवालों को पकड़कर पीट रही है, कोई बचाने नहीं जा रहा है। महिला समझकर पुलिसवाला भी मामले को रफा-दफा करने में लगा है।’
बता दें कि ACP ट्रैफिक पूनम मिश्रा ने बताया कि इस महिला को लेकर लोगों का कहना है कि अक्सर ये लोगों के साथ मारपीट करती है। पहले भी इस महिला द्वारा लोगों के साथ अभद्रता की गई है। महिला के खिलाफ मिली शिकायत के अनुसार उस पर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है, साथ ही उस पर बिना नंबर प्लेट के ई-रिक्शा चलाने पर भी कार्रवाई की जा रही है।