महाराष्ट्र भाजपा की महिला विधायक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह एक इंजीनियर को सबके सामने थप्पड़ जड़ते हुए दिखाई दे रही हैं। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि महिला विधायक पहले तो सबके सामने मीरा-भाइंदर महानगरपालिका के कर्मचारियों को फटकारती हैं। इसके बाद वह थप्पड़ जड़ते हुए अपशब्द भी कहती हैं।

इंजीनियर को जड़ा थप्पड़, वायरल हुआ वीडियो

बताया जा रहा है कि मीरा-भाइंदर के काशीमीरा इलाके में अवैध निर्माण के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही थी। इसी से बीजेपी विधायक गीता जैन एक जूनियर इंजीनियर पर भड़क गई और उसे अपशब्द कहते हुए थप्पड़ मार दिया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो इस पर विवाद खड़ा हो गया। विवाद बढ़ता देख गीता जैन ने सफाई देते हुए बताया कि आखिर किन स्थितियों में उन्होंने हाथ उठाया था।

गीता जैन ने दी ये सफाई

गीता जैन ने कहा कि सरकार के आदेश के मुताबिक, बारिश के मौसम में किसी भी घर को नहीं तोड़ने का आदेश दिया गया है। इसके बावजूद ये लोग एक महिला का घर तोड़ रहे थे। महिला ने मुझसे मदद मांगी और गई और जब इनसे सवाल पूछा तो यह हंस रहे थे। गीता जैन ने कहा कि पीड़ित महिला रो रही थी और उन्हीं के सामने ये हंस रहा था। इससे मुझे गुस्सा आ गया और मैंने थप्पड़ जड़ दिया।

@aestheticayush6 यूजर ने लिखा, “इस औरत को सरकारी अफसर पर हाथ उठाने और काम में बाधा डालने के जुर्म में तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए।” @SantoshhOO7 यूजर ने लिखा, “इसे ही सत्ता के नशे में चूर होना कहते हैं। इन्हें अच्छे से पता है कि चुनाव में भावनात्मक मुद्दे लाकर चुनाव जीत जाएंगे या मोदी जी आयेंगे और जीत जाएंगे।”

सम्राट सिंह नाम के यूजर ने लिखा, “यह बीजेपी के संस्कार हैं जो असली है। बाकी टीवी पर दिखावा कर जनता को बेवकूफ बनाते हैं।” एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि थप्पड़ मारती विधायक सबको दिखाई दे रही हैं, लेकिन वीडियो में एक महिला के रोने की आवाज आ रही है, किसी ने सुना क्या? एक अन्य ने लिखा, “ऐसे लोगों का समाज में कोई स्थान नहीं होना चाहिए पर दुर्भाग्य है कि ऐसे लोग हमारे समाज में फलते फूलते हैं, समाज का समर्थन भी पाते हैं और उनका प्रतिनिधि भी बन बैठते हैं।”