पाकिस्तान तहरीक – ए – इंसाफ (PTI) के नेता और इमरान खान (Imran Khan) सरकार में मंत्री रह चुके फवाद चौधरी (Fawad Chaudhry) को पाकिस्तान पुलिस (Pakistan Police) ने गिरफ्तार कर लिया। उनकी गिरफ्तारी के बाद की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिस पर भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स (Social Media Users) उन्हें ट्रोल करते हुए कई तरह के कमेंट कर रहे हैं।
पाकिस्तान पुलिस ने किया गिरफ्तार
फवाद चौधरी की जानकारी देते हुए उनके भाई फैसल चौधरी ने कहा कि उनके घर के बाहर बिना नंबर प्लेट वाली चार कार आई थी, जो उनको उठाकर ले गई। उन्होंने बताया कि उनके परिवार को यह भी नहीं बताया गया है कि फवाद चौधरी को पुलिस कहां लेकर गई है, इस विषय में पूछने पर कोई जानकारी भी नहीं दी जा रही है। फवाद चौधरी ने अपने भाई की गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताते हुए कहा कि यह लड़ाई वह कोर्ट में लड़ेगा।
पीटीआई के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया वीडियो
पीटीआई के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से फवाद चौधरी को पुलिस के वाहन में ले जाने का वीडियो शेयर किया गया। जानकारी के लिए बता दें कि फवाद चौधरी की गिरफ्तारी के बाद लाहौर में पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान के आवास पर पार्टी के कार्यकर्ता और नेता जमा हो गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चुनाव आयोग के सचिव उमर हमीद की शिकायत पर पीटीआई ने फवाद चौधरी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन
पत्रकार शोभना यादव ने फवाद चौधरी की फोटो शेयर कर लिखा,”आग से खेलोगे तो एक दिन उसी आग में जल भी जाओगे! जिस क़ानून से अपने विरोधियों को शांत कराया आज उसी सैडिशन के क़ानून में जेल गये पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी।” @_Pankaj नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा- भारत पर परमाणु बम मारने की धमकी देने वाला पाकिस्तान का पूर्व मंत्री फवाद चौधरी। @NirvikarRana नाम के एक यूजर ने फोटो शेयर कर कमेंट किया,”ये वही फवाद चौधरी है, जो बात – बात पर भारत को एटम बम मारने की धमकी देता था..लाजिम है कि हम भी देखेंगे।”
@vinodmishra64 नाम के एक ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया,”पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के तेज तर्रार मंत्री फवाद चौधरी को पुलिस ऐसे उठा रही है। जैसे जनरल जिया ने भुट्टो को उठाया था। घास की रोटी खाकर एटम बम बनाने का दावा करने वाला मुल्क को आज कोई कर्ज देने को तैयार नहीं है और अवाम रोटी के लिए तरस रहा है।” @UddeshyThakur16 नाम के एक यूजर ने लिखा,”समय सबके साथ न्याय करता है।”