Father Daughter Emotional Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कई प्यारे और भावुक वीडियो वायरल होते रहते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इस समय इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत रहा है। इसमें एक पिता जब घर लौटते हैं तो उनकी बेटियां उन्हें स्पेशल तरीके से वेलकम करती हैं। दोनों बेटियां डांस करके पापा का स्वागत करती हैं और फिर पापा भी उनके साथ ठुमके लगाने लगते हैं। यह खूबसूरत पल कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

वीडियो देखने वालों का दिल भर आया

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही पिता घर में इंटर करते हैं, बेटियां सिर पल्लू लेकर उनका इंतजार कर रही होती हैं। गेट खोलते ही दोनों फेमस फोक सॉन्ग ‘चौधरी’ पर डांस करना शुरू कर देती हैं। बेटियों का नाचता देख पिता की थकान एकदम गायब हो जाती है। बेटियों का प्यार देखकर पिता भी खुद को रोक नहीं पाते और उनके साथ ठुमके लगाने लगते हैं। यह नजारा इतना प्यारा है कि देखने वालों का दिल भर आया।

करची-चम्मच से डांडिया खेल रही थीं बहनें, गलती से एक के हाथ पर लग गई चोट और फिर…, Viral Video देख छूट जाएगी हंसी

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लाखों लोगों ने लाइक किया। इस अब तक करोड़ों बार देखा जा चुका है। कई यूजर्स ने कमेंट किया, “बेटियां सच में घर की रौनक होती हैं,” तो किसी ने लिखा, “पिता और बेटियों का यह रिश्ता दुनिया का सबसे खूबसूरत रिश्ता है।” वहीं, कुछ यूजर्स ऐसे भी थे जिन्होंने अपने पिता को याद किया और भावुक हो गए।

यहां देखें वायरल वीडियो –

वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने साफ तौर पर भावुक होते हुए टिप्पणी की है। एक यूजर ने लिखा, “वाह… ये देखते हुए मेरी आंखों में आंसू आ गए… हम भी दो बेटियां हैं। मैं हमेशा अपने पापा को ऐसे ही नचाती थी। उस वक़्त हमारे पास रिकॉर्ड करने के लिए कैमरे नहीं थे…
आपकी बहुत याद आती है बाबा… वो 2022 में चले गए।” वहीं, एक अन्य टिप्पणी में लिखा था, “कभी-कभी, हमें यह याद दिलाने के लिए कि प्रेम और आनंद किसी भी अन्य चीज से अधिक शक्तिशाली हैं, बस एक पिता का अपनी छोटी बच्चियों के साथ डांस करना ही काफी होता है।”

रामलीला में बॉलीवुड का तड़का, शूर्पणखा ने इस गाने पर लगाए जमकर ठुमके, Viral Video देख यूजर्स की छूट गई हंसी

बहरहाल, वायरल वीडियो ने लोगों को यह एहसास भी दिलाया कि जिंदगी की असली खुशियां परिवार और बच्चों के बीच ही छुपी होती हैं। आज की व्यस्त जिंदगी में जहां लोग अक्सर अपनों के साथ समय नहीं बिता पाते, वहीं यह वीडियो एक मैसेज देता है कि परिवार के साथ बिताए पल सबसे कीमती होते हैं। इस वायरल वीडियो ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि बेटियां सिर्फ माता-पिता की जान ही नहीं होतीं बल्कि उनके जीवन की मुस्कान भी होती हैं।