Father Son Viral Video: कहते हैं कि पिता अपने बच्चों के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो इस बात का जीता-जागता सबूत है। इस वीडियो में एक पिता बारिश से अपने बच्चे को बचाने के लिए देसी जुगाड़ (Desi Jugaad) अपनाता है, जिसे देखकर हर किसी का दिल पिघल गया।
बच्चे को बचाने के लिए लगाया देसी जुगाड़
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर zontaw____ ने पोस्ट किया है में देखा जा सकता है कि तेज बारिश (Heavy Rain) हो रही होती है और सड़कों पर पानी भर चुका होता है। तभी एक शख्स अपने छोटे बच्चे को पॉलीथीन बैग (Plastic Bag) में डालकर अपने हाथ में किसी सामान की तरह पकड़ता है और खुद भीगते हुए वह तेजी से घर की ओर भागता है।
वीडियो में आगे दिखाया गया है कि छत के नीचे के आने के बाद वो पॉलीथीन बैग से बच्चे को निकालता है। यह दृश्य हंसी दिलाने के साथ ही भावुक कर देने वाला भी है। वीडियो पिता के निस्वार्थ प्रेम (Father’s Unconditional Love) की सच्ची मिसाल भी पेश करता है। वीडियो के वायरल होते ही लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई।
यहां देखें वायरल वीडियो –
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “मैं इसी प्रकार का पिता बनना चाहता हूं।” दूसरे यूजर ने कहा, “सोचा कि अंदर खाने का सामान है।” तीसरे यूजर ने कहा, “सबसे अच्छे पिता। उस बच्चे के लिए वहाँ बनी यादें। हम, सच्चे पिता होने के नाते, कुछ भी कर सकते हैं। बस यह सुनिश्चित करने के लिए कि हमारे बच्चे सहज रहें। दूसरों को यह एक बेवकूफी भरा काम लग सकता है, लेकिन मेरे लिए, यह प्यार और देखभाल का काम है। उस बच्चे को किसी भी तरह से सूखा रखें।”
वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “केवल वे लोग ही ऐसा करते हैं जो अपने बच्चों से प्यार करते हैं, लेकिन मैंने फिर भी डिजास्टर का इंतजार किया।” बहरहाल, लाखों बार देखा जा चुका यह वीडियो इस बात को साबित करता है कि हर पिता अपने बच्चे की सुरक्षा के लिए कुछ भी कर सकता है — चाहे खुद भीगना पड़े या मुसीबतों का सामना करना पड़े।
आज के समय में जहां लोग छोटी-छोटी बातों पर शिकायत करते हैं, वहीं यह वीडियो बताता है कि माता-पिता का प्यार कभी भी हालातों का मोहताज नहीं होता। इस तरह के वीडियो हमें रिश्तों की अहमियत और अपने परिवार के प्रति जिम्मेदारी की याद दिलाते हैं। लोग इस वीडियो को देखकर न केवल भावुक हो रहे हैं, बल्कि इसे “दिन का सबसे दिल छू लेने वाला वीडियो” बता रहे हैं।