Funny Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन मजेदार और क्यूट वीडियो वायरल होते रहते हैं। खासतौर पर बच्चों से जुड़े वीडियो इंटरनेट पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसने लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया। इस वायरल वीडियो में एक पिता ने अपने रोते हुए बच्चे को चुप कराने के लिए अनोखा तरीका अपनाया।

वीडियो देख हंस पड़े यूजर्स

वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा जोर-जोर से रो रहा है क्योंकि उसकी मां घर पर मौजूद नहीं है। पापा ने लाख कोशिश की लेकिन बच्चा चुप नहीं हुआ। आखिरकार उन्होंने एक मजेदार आइडिया निकाला। उन्होंने अपनी पत्नी की फोटो लेकर उसे अपने चेहरे पर चिपका लिया। इसके बाद उन्होंने बच्चे को दूध की बोतल दी। हालांकि, दूध देने का तरीका भी बहुत फनी था।

विशालकाय अजगर पर बैठकर झूलते दिखी बच्ची, Viral Video देखकर यूजर्स के छूटे पसीने, कहा – किसी दिन गायब हो गई तो…

वीडियो में दिखाया गया है कि उन्होंने बोतल को अपनी टी-शर्ट में चेस्ट के पास बने होल से बाहर निकाला और ठीक वैसे ही बच्चे के मुंह में प्लेस किया जैसे महिलाएं स्तनपान कराने के दौरान करती हैं। जैसे ही बच्चे ने अपने सामने मां का चेहरा देखा, वह रोना बंद कर देता है और दूध पीने लगता है। यह नज़ारा देखकर न केवल पिता ने राहत की सांस ली बल्कि वीडियो देखने वाले लोग भी हंसी रोक नहीं पाए।

यहां देखें वायरल वीडियो –

इस वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने मजेदार रिएक्शन दिए हैं। किसी ने लिखा – “क्यों? वह रो या चिड़चिड़ा तो नहीं था। आप उस बच्चे को बोतल के साथ किसी अजनबी को भी दे सकते हैं और भूख लगने पर वह फिर भी पी लेगा। शायद यही बात उसे भ्रमित कर रही है।” वहीं एक अन्य ने मजाक में कहा – “अरे बेचारा सोचता है कि अपने बच्चे को खुश करने के लिए उसे कोई और बनना पड़ेगा”

दुर्गा मां की विदाई में फूट-फूटकर रो पड़ी छोटी बच्ची, मूर्ति के पास लगी सिसकने, Viral Video देख भर आएगा दिल

बहरहाल, यह वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है और लाखों लोग इसे देख चुके हैं। खासकर पेरेंट्स इस वीडियो को शेयर करके खूब मजे ले रहे हैं। यह मजेदार घटना यह भी दिखाती है कि पापा भी बच्चों की परवरिश में कितने क्रिएटिव और इन्वॉल्व हो सकते हैं।