Wedding Viral Video: शादियों में पिता का प्यार अक्सर आशीर्वाद, मुस्कान और भावनाओं में नजर आता है, लेकिन एक शादी में एक पिता ने अपने डांस से ऐसा जलवा बिखेरा कि पूरा माहौल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। बिटिया की शादी के खास मौके पर इस पिता ने जो परफॉर्मेंस दी, वह किसी प्रोफेशनल डांसर से कम नजर नहीं आ रही थी।
पिता का डांस परफॉर्मेंस देखकर चौंके यूजर्स
स्लो मोशन, लॉकिंग, पॉपिंग और मॉडर्न स्टाइल के डांस के परफेक्ट मिक्स ने दर्शकों को हैरान कर दिया। अब उनकी परफॉर्मेंस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि पिता अपनी बेटी की शादी में पूरी एनर्जी के साथ स्टेज पर उतरते हैं। जैसे ही संगीत बजना शुरू होता है, वे ऐसे मूव्स दिखाते हैं जिन्हें देखकर मेहमान भी दंग रह जाते हैं।
वे फिल्म ABCD (Any Body Can Dance) के एक गाने पर डांस करते नजर आते हैं। कई लोगों को यकीन ही नहीं होता कि यह परफॉर्मेंस एक पिता की है, जो शायद किसी डांस क्लास से नहीं बल्कि अपनी बिटिया की खुशी से प्रेरित होकर नाच रहा है। फिलहाल सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोग उनकी एनर्जी, ग्रूव और आत्मविश्वास की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
कई यूजर्स ने लिखा कि बेटी की शादी में ऐसा डांस करने की इच्छा हर पिता के दिल में होती है, लेकिन इसे कर दिखाने का जज्बा हर किसी में नहीं होता। कुछ लोगों ने तो यह भी कहा कि पिता के मूव्स को देखकर ऐसा लगता है जैसे उन्होंने सालों तक प्रैक्टिस की हो। उनकी डांसिंग स्टाइल और स्माइल दोनों ही इस वीडियो की सबसे बड़ी हाइलाइट बन गए हैं।
वीडियो देखकर साफ महसूस होता है कि यह डांस सिर्फ एक परफॉर्मेंस नहीं, बल्कि अपनी बेटी के प्रति प्यार का इमोशनल एक्सप्रेशन है। बेटी भी स्टेज के पास खड़ी मुस्कुराते हुए अपने पिता को देखकर गर्व महसूस कर रही है। वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स भी लगातार कमेंट कर रहे हैं कि ऐसा पिता-पुत्री का रिश्ता ही सबसे खूबसूरत होता है—जहां भावनाएं ही नहीं, बल्कि खुशी भी खुलकर दिखाई देती है।
यह वायरल वीडियो शादी की खुशियों के बीच पिता की अनोखी एनर्जी और बेटी के प्रति उनके प्यार का शानदार उदाहरण बन गया है, जिसे देखने के बाद हर कोई यही कह रहा है—“इस पिता ने तो वाकई पूरी महफिल लूट ली। पिता अगर ऐसे डांस करेंगे तो संगीत का कार्यक्रम हिट होगा ही।”
