स्कूल की फीस को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ जाती है, एक ऐसी ही पोस्ट इन दिनों काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक पिता का दर्द छलक रहा है। पिता का कहना है कि उसकी बेटी अभी क्लास वन में पढ़ती है उसकी साल भर की फीस 4 लाख रूपये है। यह मीडिल क्लास वालों के बस की बाहर की बात है। अच्छी शिक्षा अब लग्जरी बन गई है, इसे मीडिल क्लास वाले तो अफोर्ड नहीं कर सकते हैं। उसने बच्ची की फीस का कैलकुलेशन किया है कि 12 सालों में उसे करोड़ों रूपये खर्ज करने होंगे। वह कह रहा है कि मैं अपनी किडनी बेच कर भी यह फीस नहीं चुका सकता।

फीस को लेकर सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

पोस्ट के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर एक बार फिर स्कूलों के मनमानी फीस बढ़ाने और महंगी शिक्षा पर बहस छिड़ गई है। आप भी नीचे दी गई यह पोस्ट खुद देखिए और फिर अंदाजा लगाइए कि शिक्षा कितनी महंगी होती जा रही है।

वैसे तो कहा जाता है कि सभी बच्चों को शिक्षा का समान अधिकार है लेकिन अगर आप अच्छे स्कूल में अपने बेटे या बेटी को पढ़ाना चाहते हैं तो उसकी फीस भरना शायद आपको भारी पड़े। एक पिता ने एक्स पर पोस्ट शेयर किया है, पिता ने अपनी बेटी के स्कूल की फीस स्ट्रक्चर शेयर किया है। पोस्ट में पिता ने बताया कि यह फीस मिडिल क्लास के लोग अफोर्ड नहीं कर सकते हैं।

इस पोस्ट को RJ ऋषभ जैन नाम के एक शख्स ने शेयर किया है। पोस्ट में एक पिता का दर्द छलका है, उनका कहना है कि अच्छी शिक्षा एक लग्जरी है , जिसे मिडिल क्लास अफोर्ड नहीं कर सकता है। उनकी पोस्ट में जयपुर के एक स्कूल के फीस स्ट्रक्चर को शेयर किया है। पिता का कहना है कि 20 लाख रुपये कमाने वाला शख्स भी अपने बच्चों को अच्छे स्कूल में नहीं भेज सकता है।

उनका कहना है कि आपकी कमाई का 50% सरकार आयकर, जीएसटी, पेट्रोल पर वैट, रोड टैक्स, टोल टैक्स, प्रोफेशनल टैक्स, कैपिटल गेन, भूमि रजिस्ट्री शुल्क में ही चला जाता है। इसके साथ ही टर्म इंश्योरेंस, स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम और पेंशन के लिए पीएफ, एनपीएस को भी शुल्क देना पड़ता है। इसके बाद आप अपने बच्चे की लाखों की फीस भरते हैं।

12 साल में खर्च लगभग 1-1.2 करोड़ होंगे खर्च

एक यूजर ने कमेंट किया है कि 12 साल में खर्च किए गए लगभग 1-1.2 करोड़ रूपये हैं। यह वाकई बहुत अधिक फीस है। मिडिल क्लास के बस की बात नहीं है। इस मुद्दे पर बात किया जाना चाहिए, औऱ कोई समाधान निकाला जाना चाहिए, वरना पिता इसी दर्द में रहेगा कि वह अपने बच्चे को अच्छे स्कूल में नहीं पढ़ा पा रहा, यह गिल्ट उसे अंदर ही अंदर खा जाएहा। इस खबर पर आपकी क्या राय है?

Mother and daughter viral video: समुद्र किनारे बैठी थी मां बेटी, देखते ही देखते लहरों में समा गईं, देखें रोंगटे खड़े करने वाला वायरल वीडियो। पढ़िए पूरी खबर।