Father Daughter Love Viral Video: पिता और बेटी का रिश्ता दुनिया के सबसे खूबसूरत रिश्तों में से एक होता है। पिता की हमेशा यही कोशिश होती है कि उनकी बिटिया रानी सुरक्षित रहे और इसके लिए वो कुछ भी कर सकते हैं। अपनी जान को जोखिम में डालकर भी वे बेटी की रक्षा को तैयार रहते हैं। इसी बात को दर्शाता एक वीडियो इनदिनों इंटरनेट पर वायरल हो रहा, जिसने यूजर्स को हैरान कर दिया है। वे एक पिता की कोशिशों को सलाम कर रहे हैं।

पिता ने बचाई बेटी की जान

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर bharat24liv नाम के यूजर द्वारा शेयर किया गया है में दिखाया गया है कि एक पिता अपनी बेटी की जान बचाने के खुद ढाल बन गए हैं। दरअसल, बेटी रेल की पटरियों पर गिर गई थी। तभी धड़धड़ाती हुई रेल आ जाती है। ऐसे में पिता बिटिया को अपनी बांहों में समेटे पटरी पर लेटे रहते हैं, जबतक रेल गुजर नहीं जाती।

झमाझम बारिश के बावजूद नहीं टूटा लड़कियों का हौसला, पब्लिक प्लेस में किया शानदार डांस, छाता लिए देखते रहे लोग, Viral Video

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर bharat24liv ने शेयर किया है में दिखाया गया है कि पिता ने एकदम सावधानी ने अपनी बेटी को कवर करके रखा हुआ है ताकि उसे थोड़ी भी चोट ना आए। वीडियो को प्लेटफॉर्म पर खड़े एक शख्स ने शेयर किया है जो अब वायरल हो रहा है। रेल गुजरने के बाद पिता-बेटी को सही सलामत पटरी पर से उठते हुए देखा गया है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से लाखों यूजर्स देख चुके हैं। वीडियो को 27 हजार से अधिक यूजर्स ने लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने पिता के जज्बे की खूब तारीफ की है।

जिंदगी बार-बार नहीं मिलती… समझाते रहे लोग फिर भी जान देने के लिए पानी में कूद गई लड़की और फिर जो हुआ, Viral Video देख यूजर्स हैरान

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, “पिता कैसा होता है, देखिये पिता ऐसा होता है।” दूसरे यूजर ने कहा, “इसीलिए कहते हैं घर को मंदिर, मां-बाप को भगवान, इनसे बड़ा और भगवान कहां है।” तीसरे यूजर ने कहा, “लेकिन आज के जमाने में लड़का लड़की माँ बाप को छोड़ के दूसरे के चक्कर में पड़ जा रहे हैं और मां-बाप की इज्जत उछाल दे रहे हैं।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “पिता अपने बच्चों के लिए हमेशा एक मजबूत ढाल होता है। उसके होते उसके बच्चों को दुनिया की कोई ताकत छू नहीं सकती।”