Father Viral Video: पिता की जगह कोई नहीं ले सकता है, एक बेटी के लिए उसके पिता क्या होते हैं यह सिर्फ वही समझ सकती है। सोशल मीडिया पर एक भावुक करने वाली कहानी वायरल हो रही है। एक बेटी की जान पर बन आई तो पिता सबकुछ भूलकर रात में ही दौड़ लगा दी।
उनके पास कोई साधन नहीं था औऱ वे किसी भी तरह का रिस्क नहीं ले सकते थे इसलिए वे रात के समय ही पैदल भागते रहे ताकि सुबह से पहले वे वह इंजेक्शन ला सकें ताकि उनकी बेटी की जिंदगी बच जाए। वायरल वीडियो में रात के समय सड़क पर एक शख्स को दौड़ते हुए देखा जा सकता है। वह बिना इधर-उधर देखे चुपचाप लगातार सड़क पर भाग रहे हैं।
यह घटना हुबली की है, एक दिल दहला देने वाली घटना में एक पिता ने आधी रात को अपनी बेटी की जान बचाने के लिए कई किलोमीटर पैदल सफर तय किया। असल में बेटी ने गलती से जहरीली गुलगंजी पत्तियां खा ली थीं। निराशा में डूबे उस पिता ने रात के अंधेरे में अकेले ही इंजेक्शन के लिए दौड़ लगाई। वे बस इस उम्मीद में थे कि सुबह से पहले वे इंजेक्शन लेकर आ जाएं ताकि उनकी बेटी की सांसें बच जाएं…
एक शख्स जब एक बाइक वाले ने बेतहाश होकर भागते हुए देखा तो उसके पास जाकर रुका और इस तरह दौड़ने का माजरा पूछा। इस पर शख्स ने जो बताया वह जानकर शख्स भावुक हो गया। लोगों ने इस वीडियो पर जमकर कमेंट किया है। Viral Video: कैफे में बैठा था कपल, अचानक तलवार और लाठी लहराए पहुंचे 20 नकाबपोश, जो दिखा उसे लगे तोड़ने, क्या है माजरा?
