Father Daughter Emotional Viral Video: पिता के लिए बेटियां खास होती हैं। चाहे वो कितनी ही बड़ी क्यों न हो जाएं उनके लिए वो वही छोटी बच्ची रहती हैं, जिन्हें उन्होंने बचपन में गोद में उठाया है, खेलाया है और सीने से लगाया है। यही वजह है कि बेटियों की शादी के वक्त पिता भावनात्मक तौर पर टूट रहे होते हैं। वो भले की शादी की तैयारियां कर रहे हों पर अंदर ही अंदर अपने कलेजे के टुकड़े को विदा करने का ख्याल उनका दिल दुखाता रहता है।

वीडियो ने यूजर्स को भावुक कर दिया

वहीं, बेटियां भी पिता से दूर जाने के ख्याल से दुखी हो जाती हैं, रो पड़ती हैं। इंटरनेट पर इनदिनों पिता-बेटी के इसी इमोशनल बॉन्ड को दिखाता हुआ एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो ने इंटरनेट की जनता को भावुक कर दिया है। वीडियो पर उन्होंने साफ तौर पर भावुक होते हुए प्रतिक्रिया दी है।

मम्मी ने टिफिन में दिए थे नूडल्स, बच्चे से स्कूल पहुंचने तक नहीं हुआ सब्र, रास्ते में ही डब्बा खोलकर लगा खाने, Viral Video देख आ जाएगी हंसी

वीडियो जिसे flix.indian ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है में दिखाया गया है कि एक पिता अपनी बिटिया को गोद में लेकर डांस कर रहे हैं। बेटी जो शादी करके चली जाएगी की हल्दी में पिता उसे बच्ची की तरह गोद में लेकर डांस कर रहे हैं। इस दौरान बेटी सिसक-सिसककर रोती दिखाई दे रही है। जबकि वहां बैठे अन्य लोग भी भावुक हो गए हैं।

यहां देखें वायरल वीडियो –

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को लाखों यूजर्स देख चुके हैं। वीडियो को डेढ़ लाख से अधिक यूजर्स ने लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने भावुक होते हुए टिप्पणी की है। उन्होंने इस बात से इत्तेफाक जताया है कि एक पिता अपनी बेटी के लिए कुछ भी कर सकता है। बेटियां उनकी जान होती हैं।

बंद आखों से भी मां ने बस छूकर पहचान लिया बच्चों की भीड़ में अपना बेटा, सच्चा प्यार देख रोने लगा छोटा बच्चा, भावुक करने वाला Viral Video

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, “उनके लिए वो अभी भी तीन साल की बच्ची है।” दूसरे यूजर ने कहा, “एक दिन मैं भी अपनी बेटी को ऐसे ही हंसते-हंसते विदा करूंगा।” तीसरे यूजर ने कहा, “मैं क्यों किसी बाप की बेटी को चोट पहुंचाऊं जबकी मैं खुद एक प्यारी सी बेटी का ख्वाब देखता हूं” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “यह देखकर वाकई मेरी आंखें नम हो गईं हैं।”

गौरतलब है कि बीते दिनों इंटरनेट पर पिता-बेटी के रिश्ते की खूबसूरती को बयां करती हुई एक और कहानी वायरल हो रही थी, जिसने यूजर्स को भावुक कर दिया थी। वायरल कहानी में दावा किया गया है कि 72 वर्षीय डॉन फेलिक्स हर रात पैराग्वे (दक्षिण अमेरिका में एक देख) में अपनी बेटी बेलेन के लिए बस स्टॉप पर इंतज़ार करने के लिए घर से निकलते हैं ताकि वो यह सुनिश्चित कर सकें कि वह काम के बाद सुरक्षित घर पहुंच जाए। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…