बच्चों की सभी ख्वाहिशें पूरी करते-करते माता-पिता का पूरा जीवन निकल जाता है। बच्चे अगर नेक निकले तो बड़े होने के बाद फिर वह अपने माता-पिता की अधूरी ख्वाहिशों को पूरा करने कि जिम्मेदारी उठाते हैं। अपने माता-पिता को उनके जीवन में कम से कम एकबार हवाई सफर कराने की ख्वाहिश कई बच्चे देखते हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर एक बहुरानी काफी वायरल हैं जिन्होंने अपने ससुर जी को उनके जीवन की पहली हवाई यात्रा कराई। इस महिला का वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है और लोग इस बहुरानी की खूब तारीफ कर रहे हैं।

बहू ने ससुर को कराया पहला हवाई सफर

इंस्टाग्राम पर harshi_tadaa नाम की यूजर ने अपने अकाउंट से 12 दिसंबर को एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में नजर आ रही महिला का नाम हर्षिता है और उसने अपने ससुर जी के साथ यह वीडियो शेयर किया है। वीडियो में हर्षिता ने बताया कि आज तक उनके ससुर जी फ्लाइट में नहीं बैठे थे आज हमने उनका यह सपना भी पूरा कर दिया। पहली बार फ्लाइट में बैठने की खुशी हर्षिता के ससुर जी के चेहरे पर देखी जा सकती है। हर्षिता ने इस वीडियो में फ्लाइट टेकऑफ से लेकर लैंडिंग तक के कुछ-कुछ पलों को शेयर किया है।

देखकर दिल भर आया… भाइयों के बंटवारे में घर के बर्तन तक बांटे गए, भावुक कर रहा वीडियो

‘पूरे सफर पापा जी की “धुकधुकी” लगी हुई थी’

वीडियो में हर्षिता को कहते हुए सुना जा सकता है कि आज उनके ससुर जी की पहली फ्लाइट थी, उन्हें थोड़ा डर लगा लेकिन उन्होंने बताया कि उन्हें नीचे कुछ दिख ही नहीं रहा। हर्षिता ने कहा, “जब फ्लाइट उड़ रही थी तो पापाजी कह रहे थे कि ये गिराएगी तो नहीं, अरे भैया बस थोड़ी है जो गिरा देगी या ई रिक्शा थोड़ी है पलट जाएगा। पूरे सफर में पापा जी की “धुकधुकी” बनी हुई थी। दिल्ली एयरपोर्ट जब हम लैंड किए हैं तो पापा जी ने भरकर खाना खाया है।

लोगों का रिएक्शन

इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर 1.5 लाख के करीब यूजर्स ने देख लिया है। वीडियो पर लोगों ने प्रतिक्रिया देते हुए हर्षिता की तारीफ की है। लोग कह रहे हैं कि ऐसी बहू और ऐसी पत्नी भगवान सबको दे। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि आपके ससुर जी की स्माइल एकदम मेरे पिताजी जैसी है।

यहां देखें वायरल वीडियो