ट्रेन, बस, मेट्रो में कहासुनी और मारपीट होना तो आम बात हो गई है। अब विमान में भी कहासुनी और मारपीट की घटनाएं लगातार सामने आने लगी हैं, जिसके कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। कहा जा रहा है कि एक अन्य यात्री द्वारा बेटी के साथ हुई कहासुनी के बाद पिता बुरी तरह भड़क गए।

बेटी से अलग बैठे थे पिता

बताया जा रहा है कि शख्स अलग सीट पर बैठा था और उसकी बेटी एक अन्य सीट पर बैठी हुई थी। वीडियो में आप सुन सकते हैं कि पिता गुस्से में पूछ रहा है, “तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई छूने की?” फ्लाइट अटेंडेंट व्यक्ति को शांत करने की कोशिश कर रही है लेकिन ये शख्स इतना गुस्से में है कि किसी की बात नहीं सुन रहा है।

फ्लाइट अटेंडेंट ने की मामला शांत करने की कोशिश

स्थिति को बिगड़ता देख फ्लाइट अटेंडेंट ने पायलट को बुलाने के लिए कहा क्योंकि शख्स इतना उग्र हो चुका था कि अगर उसे रोका ना गया होता तो स्थिति हाथापाई तक पहुंच जाती। वीडियो विस्तार एयरलाइन्स का बताया जा रहा है। वीडियो शेयर कर यूजर ने बताया कि बेटी को दूसरे शख्स द्वारा छूने के कारण पिता बुरी तरह बिफर पड़े। कुछ लोगों का कहना है कि मामूली सी बात बहस हुई थी और मामला इतना बड़ा हो गया।

सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन

एक यूजर ने लिखा, ‘इस तरह की लड़ाई अब आम हो गई है। कभी भी, कोई भी, किसी भी स्तर तक जा सकता है, लगाम लगनी चाहिए।’ अमरपाल चौधरी ने लिखा, ‘अगर पिता इतने गुस्सैल हैं तो बेटी का व्यवहार आप समझ सकते हैं।’ एक अन्य ने लिखा कि ये मानवता को क्या हो गया है, बिल्कुल भी शर्म लिहाजा नहीं रही। बहुत ही शर्मनाक बात है।

एक अन्य ने लिखा, ‘अब हमें फ्लाइट में उत्पात मचाने वाले लोगों को सबक सिखाने के लिए एयर होस्टेस की नहीं बल्कि बाउंसरों की जरूरत है।’ एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘मारपीट करना, वो भी फ्लाइट में? बिलकुल ठीक नहीं है। विमान में भारतीय लोगों द्वारा किये जा रहे दुर्व्यवहार की संख्या बढ़ती जा रही है। रोक लगाए जाने की आवश्यकता है।’