पिता का होना किसी खजाने से कम नहीं है… ये लाइनें इस कहानी पर एकदम सटीक बैठ रही हैं। पिता अमीर हों या गरीब वे आखिर पिता ही होते हैं जो अपने बच्चे को किसी भी हाल में खुश रखने की कोशिश करते हैं। वे पूरी कोशिश करते हैं कि अपनी संतान को दुनिया की हर खुशी दे सकें और उन्हें कमी न हो। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, एक शख्स चुपके से बेटे के पास नई साइकिल रख देता है।
बच्चे का मुंह दूसरी तरफ है और वे खेलने में व्यस्त है। थोड़ी देऱ बाद वह पीछे देखता है और अपनी पसंदीदा साइकिल देख उछल पड़ता है। यह साइकिल उसके लिए किसी मर्सिडीज कार से कम नहीं है क्योंकि वह कबसे इस साइकिल का सपना देख रहा था।
वह साइकिल देखकर सरप्राइज हो जाता है, अपनी सवारी देखता है और फिर फौरन दौड़कर के सामने जाता है, थोड़ी देर वहीं उनके सामने रुक जाता है, बच्चा रोने-रोने हो जाता है औऱ फिर पिता के गले से लिपट जाता है। इसके बाद वह पिता को किस करता है, उन्हें प्यार करता है। वह फिर साइकिल को देखता है, रसोई में खड़ी मां चुपचाप बेटे को देखती है उसके लिए ताली बजाती है और बच्चे को खुश देखकर खुश होती है।
बच्चा दौड़कर मां के पास जाता है और फिर उन्हें भी प्यार करता है फिर वह अपने चाचा को भी किस करता है। मतलब यह है कि कुल मिलाकर उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता है। पिता बस उसे देख रहे हैं और खुश हो रहे हैं। मानो जैसे इससे बढ़कर दुनिया में उनके लिए कुछ नहीं है, यह पल वाकई बेहद भावुक करने वाला है।
इस वीडियो पर लोगों ने भर-भरकर प्यार लुटाया है और कमेंट किया है। एक ने लिखा है, एक चुम्मी में पूरी साइकिल की कीमत वसूल हो गई। दूसरे का कहना है कि पिता का अमीर होना जरूरी नहीं उनका होना ही काफी है, आपकी इस पर क्या राय है। वृंदावन में राधा कुंड के पास बैठकर भक्त सुबह 4 बजे पुकारने लगा राधे राधे नाम, करुण आवाज सुन बेचैन हो जाएंगे, वीडियो वायरल
