Father Daughter Emotional Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कई वीडियो वायरल होते हैं, लेकिन कुछ वीडियो सीधे दिल को छू जाते हैं। इन दिनों इंटरनेट पर पिता और बेटियों के अटूट प्रेम का एक बेहद ही खूबसूरत और भावुक कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक पिता अपनी बेटियों को पारंपरिक साड़ी में देखकर इतना अभिभूत हो जाता है कि उसकी प्रतिक्रिया ने लाखों लोगों की आंखों में खुशी के आंसू ला दिए हैं।

बेटियों को साड़ी में देखकर भावुक हुए पिता

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दो बच्चियां पहली बार साड़ी पहनकर अपने पिता के सामने आती हैं। बेटियों को पारंपरिक लिबास में इतना सुंदर और प्यारा देख पिता की आंखें भर आती हैं। उनके चेहरे पर गर्व और प्यार के मिश्रित भाव साफ देखे जा सकते हैं। पिता तुरंत अपनी बेटियों की ‘नजर उतारने’ लगते हैं, ताकि उनके बच्चों को किसी की बुरी नजर न लगे।

गुजरात : पालिताणा की शत्रुंजय पहाड़ी पर पर्यटकों के सामने अचानक आ गया ‘वनराज’, रोंगटे खड़े कर देने वाला Video वायरल

वीडियो में आगे दिखाया गया है कि वो एक एक कर अपनी दोनों बेटियों का माथा चूमते हैं और उन्हें गले लगाते हैं। यह सादगी भरा पल भारतीय संस्कारों और पिता के निस्वार्थ प्रेम की जीती-जागती मिसाल है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

वीडियो जिसे एक्स पर शेयर किया गया, अब खूब वायरल हो रहा है। यूजर्स इस पर दिल खोलकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “एक पिता के लिए उसकी बेटियां हमेशा छोटी ही रहती हैं, चाहे वो कितनी भी बड़ी क्यों न हो जाएं।” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, “नजर उतारने वाला हिस्सा सबसे प्यारा है, यह हमारे भारतीय संस्कार हैं।”

शख्स ने ‘योगी जी’ बनकर प्रिंसिपल को लगाया प्रैंक कॉल, फटकार सुनी तो शिक्षिका मांगने लगीं माफी; सोशल मीडिया पर Video Viral

एक अन्य टिप्पणी में लिखा था – बहुत सुंदर और प्यारा वीडियो है। बेटियां पापा की सबसे प्यारी दोस्त होती हैं। बहरहाल वीडियो इंटरनेट पर खूब तहलका मचा रहा है। वीडियो को अब तक लाखों देख और शेयर कर चुके हैं।

यह वीडियो हमें याद दिलाता है कि छोटी-छोटी खुशियां ही जीवन को सुंदर बनाती हैं। एक पिता का अपनी बेटियों के प्रति यह स्नेह समाज में सकारात्मकता फैलाता है। आज के भागदौड़ भरे जीवन में ऐसे पल हमें अपनी जड़ों और परिवार की अहमियत का अहसास कराते हैं।