सोशल मीडिया पर आए दिन ढेर सारे वीडियो अपने अजीबोगरीब कंटेंट के चलते वायरल हो जाते हैं, लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो दिल को छू जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंस्टाग्राम पर वायरल है जिसमें एक पिता और उसकी छोटी सी क्यूट सी बेटी का डांस परफॉर्मेंस है। इस वीडियो ने न सिर्फ उस कार्यक्रम की महफिल लूट ली जहां इन दोनों ने डांस किया बल्कि सोशल मीडिया पर भी लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं। कुछ लोगों को तो इस वीडियो को देखने के बाद अपनी बिटिया का बचपन भी याद आ जाएगा।
दलेर पाजी के गाने पर किया डांस
वायरल वीडियो किसी पार्टी का नजर आता है। वीडियो में एक बच्ची और उसका पिता दलेर मेंहदी के गाने ‘हो जाएगी बल्ले-बल्ले’ गाने पर डांस करना शुरू करते हैं। बाप-बेटी दोनों ही इस वीडियो में ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं। वीडियो की शुरुआत बच्ची के डांस स्टेप से होती है। बच्ची का पहला ही डांस स्टेप लोगों को ताली बजाने पर मजबूर कर देता है। इसके बाद बच्ची का पिता भी इस डांस में उसका साथ देता है और देखते ही देखते दोनों गजब का डांस करने लगते हैं।
55 लाख से अधिक लोगों ने देखा वीडियो
इंस्टाग्राम पर यह वायरल वीडियो r_tomar_ji9 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 55 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है जबकि 3.5 लाख के करीब लोगों ने वीडियो को लाइक किया है। वायरल वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी मजेदार हैं। वीडियो को ‘पापा के राज में बेटी की खुशियां’ कैप्शन के साथ शेयर किया गया है।
लोगों के रिएक्शन
वीडियो के कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा है- बाप का मतलब बेटी का राज। एक और अन्य यूजर ने लिखा है, “बेटियां हमेशा पापा की लाडली होती हैं।” एक अन्य यूजर ने लिखा है, “wonderful dance sweet bhchii papa ke liye jaan hoti hai”