सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। लोग इस वीडियो पर खरी-खरी सुना रहे हैं। वायरल वीडियो के अनुसार, एक पिता ने अपनी बेटी को उसके बॉयफ्रेंड के साथ पकड़ लिया, इसके बाद उसका गुस्सा फूट पड़ा। शख्स हाथ में चप्पल लेकर अपनी बेटी को लगातार पीट रहा है। अब इस वायरल वीडियो पर बहस छिड़ गई है। कुछ लोग शख्स की साइड ले रहे हैं तो दूसरी बेटी की तरफ हैं।

छिपकर आधी रात को प्रेमिका से मिलने पहुंचा बॉयफ्रेंड, सुबह होते ही असलियत देख हिल गया लड़के का दिमाग, Video Viral

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पिता बेटी को चप्पल से पीट रहा है तो बेटी भी शख्स को लात मार रही है, इसके बाद शख्स और गुस्सा हो जाता है औऱ बेटी को खूब पीटता है। बेटी बोल रही है और मारो, औऱ मारो… वहीं कमरे में एक अन्य युवती भी दिख रही है। वीडियो में पिता-बेटी के बीच क्या बात हो रही है वह क्लीयर नहीं है। हालांकि बैकग्राउंड से आवाज आ रही है कि हटो, पीछे हटो… मार खाती हुई बेटी गुस्से में अपने पिता को कुछ कह रही है। इसके बाद वह और आगबबूला हो जाता है और उसे लगातार पीट रहा है।

इस वीडियो @ShoneeKapoor नामक यूजर ने शेयर किया है। अब तक इस वीडियो को एक मीलियन से अधिक लोगों ने देख लिया है। वायरल वीडियो को देखने वालों को रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं, शख्स बेटी को बुरी तरह पीट रहा है। कुछ लोगों का कहना है कि बेटी के साथ इस तरह का व्यवहार कहीं से भी सही नहीं है। वहीं कुछ पिता को सही ठहरा रहे हैं। वायरल वीडियो को देखने के बाद आपकी क्या राय है।

Nagpur Accident: ट्रक के कुचलने से पत्नी की हुई मौत, लोगों से हाथ जोड़कर मदद मांगता रहा पति, किसी ने नहीं सुनी, लाश को बाइक से बांधा और…