बेटी की शादी हर मां-बाप का सपना होता है। बेटी अच्छे घर में चली जाए इसके लिए मां-बाप हर प्रयास करते हैं। हालांकि, अपने जिगर के टुकड़े को दान करने वक्त वे कांप जाते हैं। ‘कन्यादान’ ये शब्द ही ऐसा है जो सुनकर इंसान भावुक हो जाता है। खासकर बेटी को दान करते वक्त पिता को सबसे ज्यादा तकलीफ होती है। वो बच्ची की शादी होने को लेकर खुश तो होते हैं, लेकिन बेटी को दान करने का ख्याल उन्हें अंदर तक झकझोर देता है।
वीडियो देख इंटरनेट यूजर्स भावुक हो गए
पिता जिन्हें शायद ही किसी ने कभी रोते हुए देखा हो वो बेटी को दान करते वक्त रो पड़ते हैं। ये देख बेटी भी भावुक हो जाती है। ऐसा ही एक वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख इंटरनेट यूजर्स भावुक हो गए हैं। इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए कन्यादान के वीडियो ने लोगों की आंखें नम कर दी है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में भावनाओं का सैलाब उमड़ पड़ा है।
यह भी पढ़ें – शादी से पहले शख्स ने बीमार मंगेतर को दिया ये प्यारा सरप्राइज, खुशी से खिल उठा दुल्हनिया का चेहरा, VIRAL VIDEO
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए दक्षिण भारतीय शादी के वीडियो में दिख रहा है कि कन्यादान का रस्म चल रहा है। पिता अपनी बेटी को दान कर रहे हैं। ऐसा करते हुए वे फफककर रो रहे हैं। उनके हाथ अपने जिगर के टुकड़े को दान करने में कांप रहे हैं। वहीं, बेटी के भी आंखों से आंसू छलक पड़े हैं। वो मुस्कुराने की असफल कोशिश करते दिख रही है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि पंडित द्वारा किए जा रहे मंत्रोच्चार के बीच पिता अपनी सबसे ‘कीमती पूंजी’ किसी और को सौंप देते हैं। इस दौरान पिता और बेटी के भावनाओं को देख अन्य लोग भी भावुक होते दिख रहे हैं। वीडियो को अब तक तीन लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं, जबकि वीडियो के व्यूज मिलियंस में हैं।
यह भी पढ़ें – छोटे भाई के पैदा होने पर चहक उठी बहन, बेबी कहकर लगी फुदकने, फिर…, दिल छू रहा छोटी बच्ची का VIRAL VIDEO
वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने भावुक कर देने वाली टिप्पणियां की हैं। एक यूजर ने लिखा, “मेरा विश्वास करो इस समय मैं अपने पिता से आंख भी नहीं मिला सकती थी क्योंकि मुझे पता है कि मैं रो पड़ूंगी।” दूसरे ने लिखा, “अंकल सचमुच कांप रहे हैं और यही एक पिता की भावना होती है जब वो अपनी बेटी किसी को सौंप रहा होता है।”
तीसरे ने लिखा, “मैंने अपने पिता को पहली बार अपनी शादी के दिन बच्चों की तरह रोते हुए देखा। और यह दिल दहला देने वाला था।” वहीं, एक अन्य ने लिखा, “यह वह क्षण है जब हम देख सकते हैं कि पिता अपनी बेटी से कितना प्यार करता है।”