Emotional Viral Video: बेटी की शादी का समय हर पिता के जीवन का सबसे भावुक पल होता है। ऐसा ही एक दिल को छू लेने वाला दृश्य सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पिता अपनी बिटिया की संगीत सेरेमनी में डांस करते-करते खुद को संभाल नहीं पाते और फूट-फूटकर रोने लगते हैं।

डांस के बीच में ही रोने लगते हैं पिता

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है में देखा जा सकता है कि दुल्हन के मां-पिता मंच पर ‘कुड़माई’ गाने पर डांस कर रहे होते है। म्यूजिक की धुनों के बीच दोनों की मुस्कान माहौल को खुशनुमा बना देती है, लेकिन कुछ ही पलों में पिता की आंखों में आंसू आ जाते हैं। वो डांस के बीच में ही रोने लगते हैं।

भारत में ढाई महीने के लिए रहने आई अमेरिकी फैमिली, वापस लौटकर बताई ऐसी 9 बातें, पढ़कर इंडिया वाले झाड़ने लगे रौब

वीडियो में दिखाया गया है कि पिता को रोता देख अन्य रिश्तेदार उन्हें संभालने के लिए आते हैं, लेकिन वो फूट-फूटकर रोने लगते हैं।
यह दृश्य सिर्फ एक पिता की भावना नहीं, बल्कि उस हर पिता की कहानी है, जिसने अपनी बेटी को बचपन से बड़ा होते देखा है। बेटी की विदाई का ख्याल आते ही उनका दिल भर आता है, और यही भाव इस वीडियो में साफ नजर आता है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने लाखों लोगों के दिलों को छू लिया है। लोग कमेंट में लिख रहे हैं कि “पिता-बेटी का रिश्ता दुनिया का सबसे पवित्र और मजबूत रिश्ता होता है।” कई यूजर्स ने यह भी कहा कि इस वीडियो ने उन्हें अपने पिता की याद दिला दी।

हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह वीडियो किस शहर या किस परिवार का है, लेकिन इसकी भावनात्मक सच्चाई ने इसे लाखों लोगों तक पहुंचा दिया है।

खुद असिस्टेंट प्रोफेसर, बिजली विभाग में पति; कौन है गिटार वाली बहू? सामने आई तस्वीर, पढ़ें Viral बहुरानी से जुड़ी एक-एक जानकारी

आज के दौर में, जहां अधिकतर चीजें दिखावे और परफेक्शन की दौड़ में हैं, इस तरह के सच्चे और भावुक पल लोगों के दिलों को ज्यादा छूते हैं। शायद यही वजह है कि यह वीडियो सिर्फ देखा नहीं जा रहा, बल्कि महसूस भी किया जा रहा है।

यह वायरल वीडियो हमें याद दिलाता है कि रिश्तों की असली खूबसूरती किसी बड़े मंच या सजावट में नहीं, बल्कि उन छोटे-छोटे पलों में होती है, जहां दिल अपनी बात बिना शब्दों के कह देता है।