Saharanpur Cobra Viral Video: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में कोबरा से खेलना एक किसान को महंगा पड़ गया। नागराज ने अचानक किसान पर अटैक कर दिया और उनके हाथ और जीभ में डस लिया, जिससे उनकी मौत हो गई। किसान की पहचान रामकुमार के रूप में हुई है जो जिले के कुड़ थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गुर्जर गांव के रहने वाले थे। किसान का कोबरा से खेलते हुए एक वीडियो भी सामने आया है, जो इंटरनेट पर सनसनी फैला रहा है।
खेत में मिले सांप को ले आए थे घर
जानकारी अनुसार शुक्रवार शाम जब राजकुमार अपनी खेत पर गए थे तो वहां उसे झाड़ियों में एक कोबरा मिल गया। वो उसे पकड़-कर अपने साथ घर ले आए। गांव के लोगों ने उन्हें सांप के साथ न खेलने और उसे कहीं सुरक्षित छोड़ देने की चेतावनी दी। हालांकि, वे नहीं माने और सांप से खेलने लग गए।
इस दौरान सांप ने पहले उनके हाथों पर कई बार काटा और फिर हवा में उछालने के दौरान उनके जीभ में डंस लिया। ऐसा होने के बाद उन्होंने सांप को गांव के ही मंदिर में छोड़ दिया। हालांकि, कुछ ही समय बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी। लेकिन अस्पताल लेकर जाने के बाजय परिजन उन्हे पहले सांप के काटने का इलाज करने वालों के पास ले गए और फिर उन्हें सपेरों के पास भी ले जाया गया।
देसी उपचारों से जब कोई भी लाभ नहीं हुआ, तो उन्हें गंगोह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया, वहां डॉक्टरों ने रामकुमार को मृत घोषित कर दिया। इस घटना से किसान के घर में मातम पसर गया है। इधर, सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वन विभाग की टीम ने भी गांव पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई।
विभागीय अधिकारियों ने ग्रामीणों को चेतावनी दी है कि वे किसी भी विषैले जीव-जंतु से छेड़छाड़ न करें। गांव में सांप को लेकर डर का माहौल बना हुआ है। वहीं, घटना के वायरल वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया है।
