अग्निवीर योजना को लेकर देश के कई राज्यों में भारी विरोध हो रहा है। योजना का विरोध कर रहे छात्रों को कई राजनीतिक दलों का समर्थन मिलने के बाद अब किसान नेता राकेश टिकैत ने भी युवाओं के समर्थन में विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। राकेश टिकैत ने कहा है कि 30 जून को देशभर में किसान आंदोलन करेंगे।

राकेश टिकैत ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “अग्निवीर योजना को लेकर 30 जून को प्रदर्शन करेंगे, जिला मुख्यालय जाकर ज्ञापन सौपेंगे। अगला निर्णय हम वहां से लेंगे, जैसा बच्चे चाहेंगे हम वैसा करेंगे। चार साल की कौन सी नौकरी होती है? हम बच्चों के साथ हैं।”

राकेश टिकैत ने कहा कि “क्या ये ऐसा कानून ला सकते हैं कि MP-MLA एक बार चुनाव लड़कर फिर चुनाव नहीं लड़ेंगे? ये भी पेंशन ना लें। हम भी सोच लेंगे कि ये भी एक बार चुनाव लड़ेंगे।” राकेश टिकैत ने कहा कि ‘ये देश संविधान से चलेगा, ऐसा थोड़ी है कि जो ये चाहेंगे वही होगा।’ सोशल मीडिया पर इस लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। संजीव नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अब इन्हें अपनी खोई जमीन तलाशने का मौका मिल गया है।’

एक यूजर ने लिखा कि ‘ये हैं आंदोलनजीवी, इनको यूक्रेन से अभी तक बुलावा नहीं आया है वरना ये पुतिन के खिलाफ भी टेंट, कूलर, हीटर सब लगा कर बैठ जाते।’ कपिल त्रिपाठी ने लिखा कि ‘इनको तो मौका मिल गया. ये इसी ताक में बैठे ही रहते हैं।’ महेश शेरावत नाम के यूजर ने लिखा कि ‘हम भी किसान है लेकिन हम आप जैसे स्वार्थी लोगों के साथ नहीं है।’

राजेंद्र सिंह ने लिखा कि ‘ये सरकार पहले किसानों और अब जवानों को खत्म करने में लगी है।’ दिनेश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘जिनके हाथों मे पत्थर,पेट्रोल और देश की सम्पति जलाने की मानसिकता हो, वो जेल में अच्छे लगते हैं, सेना में नहीं।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘जब एमपी संसद में बैठकर अपनी सैलरी पैकेज भत्ता बढ़ाते हैं। कोई कुछ नहीं बोला, जब युवा पीढ़ी अपने हक की लड़ता है तो सरकार बोलती है इसके पीछे साजिश है। ये कैसी सरकार है।’

बता दें कि अग्निवीर योजना को लेकर देश के कई राज्यों में हिंसक प्रदर्शन हो रहा है। बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान में उग्र प्रदर्शन हो रहे हैं। बिहार में ट्रेने चला दी गईं। उत्तर प्रदेश में बस में तोड़-फोड़ हुई, पुलिस चौकी में आगजनी हुई है। विपक्ष इसे सरकार की तानाशाही बता रहे हैं तो वहीं राकेश टिकैत ने अब युवाओं के पक्ष में आंदोलन करने की बात कही है।