राजस्थान के उदयपुर में हुई निर्मम हत्या के बाद NIA की टीम इसकी जांच कर रही है। हत्यारों का पाकिस्तान कनेक्शन भी सामने आया है। वहीं इस घटना के बाद हर कोई इसकी निंदा कर रहा है। किसान नेता राकेश टिकैत ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
राकेश टिकैत ने कहा है कि ‘जहां भाजपा की सरकार नहीं है। वहां इस तरह कि घटनाएं बढ़ती हैं। चाहें राजस्थान हो या पंजाब हो, आंकड़े उठा कर देख लो। भाजपा के लोग ही इस तरह की घटनाएं करवाते हैं। केंद्र में बैठे लोग इस तरह की घटनाएं करवाते हैं। जब तक उनका राज नहीं आ जाता है, तब वो इस तरह की घटनाएं करवाती रहेगी।’
महाराष्ट्र में चल रहे सियासी बवाल पर राकेश टिकैत ने कहा कि ‘शिवसेना का भाजपा के साथ समझौता हो जाता है तो शिवसेना अच्छी होती लेकिन नहीं हो पाया तो शिवसेना को ही तोड़ दिया। भाजपा बड़ी खतरनाक है। भाजपा वाले बलि प्रथा वाले हैं। ये झगड़ा करवाने, मारपीट करवाने में माहिर हैं।’
लोगों की प्रतिक्रियाएं: अनुराग अग्रवाल ने लिखा कि ‘कमाल के नमूने हो आप राकेश टिकैत जी, जब यूपी में कुछ होता है तो बोलते हो कि BJP की सरकार है इसलिए ऐसा हो रहा है। जब राजस्थान और पंजाब में होता है तो बोलते हो जहां BJP की सरकार नहीं है इसलिए वहां ऐसी घटनाएं हो रही हैं।’ अंगद सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ‘जिन भाइयों को यह बात ठीक लग रही है उनसे सिर्फ एक ही सवाल है कि अगर बीजेपी सत्ता ना होने पर दंगे कराती है तो फिर गुजरात में दंगे क्यों हुए?’
देवेश सिंह ने लिखा कि ‘आप को ऐसे ही राजनीतिक किसान नहीं कहा जाता है। ये घटना बीजेपी शासित राज्य की नहीं थी, ऊपर से एक हिंदू मारा गया इसलिए इस घटना की निंदा करने में तीन दिन लग गये। प्रणव शिरोही ने लिखा कि ‘भावार्थः कवि कहना चाहता है कि बीजेपी सरकारों में कानून एवं व्यवस्था बेहतर होती है!’
बता दें कि राकेश टिकैत ने ट्वीट कर लिखा कि ‘राजस्थान के उदयपुर में हुई निर्मम हत्या की भाकियू घोर निंदा करती है। लगातार घृणा, नफरत और बदले की भावना से समाज में विघटन हो रहा है। धर्मांधता की इजाजत किसी को नहीं दी जा सकती। अमन-चैन के हर संभव प्रयास होने चाहिए।’
