Farmer Humanity Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो इंसानियत और दिल की अच्छाई पर फिर से भरोसा जगा देते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक किसान का बड़ा दिल देखकर हर कोई भावुक हो गया।

चलते ट्रैक्टर से चुराए गन्ने

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है में देखा जा सकता है कि गन्नों से भरा एक ट्रैक्टर लेकर किसान जा रहा होता है। तभी एक शख्स जिसने स्केट शू पहने हुए हैं वो स्केट करते हुए आता है और चुपचाप ट्रैक्टर से एक एक करके 4–5 गन्ने निकाल लेता है। वो गन्ने को अपने साथियों को दे देता है और फिर हाथ में एक गन्ना लिए ट्रैक्टर को ओवरटेक करता है।

चेक आउट के वक्त गंदे कर दिए चादर, खोल ली कमरे की बत्ती; आगरा के होटल में लड़कों की बदतमीजी का Video Viral

वीडियो में दिखाया गया है कि किसान जिसे पता था कि शख्स ने चोरी की है को हाथ से इशारा करता है कि ठीक है कोई बात नहीं। तुम्हारे कुछ गन्ने ले लेने से मेरा कोई नुकसान नहीं हो रहा। पहली नज़र में यह साफ तौर पर चोरी लगती है और आमतौर पर ऐसे में झगड़ा होना तय माना जाता है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

हालांकि, कहानी में असली ट्विस्ट तब आता है, जब किसान उसे बिना कुछ कहे जाने देता है। किसान न तो गुस्सा करता है, न ही डांटता है, बल्कि मुस्कुराते हुए उसे गन्ने ले जाने देता है। जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों ने किसान की जमकर तारीफ शुरू कर दी।

  • एक यूजर ने लिखा, “किसान सिर्फ अन्नदाता नहीं, दिल से भी बहुत बड़ा होता है।”
  • दूसरे ने कहा, “आज के दौर में ऐसी इंसानियत बहुत कम देखने को मिलती है।”
  • वहीं किसी ने कमेंट किया, “भगवान ऐसे लोगों को हमेशा खुश रखे।”
    क्यों खास है यह वीडियो?

साक्षात ‘नंदी’ ने दिया आशीर्वाद! किसान ने झुककर छुए बैल के पैर, तो बेजुबान ने भी बरसाया ऐसा प्यार; रोंगटे खड़े कर देगा ये Video

गौरतलब है कि आज जब छोटी-छोटी बातों पर लोग लड़ने-झगड़ने लगते हैं, ऐसे में यह वीडियो सिखाता है कि दया और समझदारी से भी हालात संभाले जा सकते हैं। किसान की मेहनत से उपजी फसल, और उस पर भी उसका यह व्यवहार, लोगों के दिल को छू गया। यह वायरल वीडियो सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि एक सीख भी है — इंसानियत आज भी जिंदा है, बस उसे देखने वाली नज़र चाहिए।