सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म पर ‘हर हर शंभू’ गाना तेजी से वायरल हो रहा है लेकिन यह गाना गाने वाली इंडियन आइडियल सिंगर फरमानी नाज विवादों में आ गई हैं। देवबंद के मौलाना मुफ्ती अरशद कासमी ने परमाणु के गाने को लेकर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा है कि महिला को इससे परहेज कर तौबा करना चाहिए। इसी विषय को लेकर फरमानी नाज ने एक टीवी चैनल से बातचीत की।

फरमानी नाज ने कही यह बात

फरमानी नाज ने आज तक न्यूज़ चैनल से बातचीत में कहा कि वह एक कलाकार हैं और कलाकार के तौर पर गाने गाती रहती हैं। इन दिनों सावन का महीना चल रहा है तो उन्होंने शंकर भगवान पर एक गाना गाकर यूट्यूब पर डाल दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें गाने के लिए किसी ने घर पर आकर नहीं रोका लेकिन सोशल मीडिया के जरिए लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

महिला होने के कारण किया जा रहा है टारगेट?

इंटरव्यू के दौरान जब फरमानी नाज से पूछा गया कि क्या महिला होने की वजह से उन्हें टारगेट किया जा रहा है या फिर मुसलमान हैं इसलिए उन्हें लोग ट्रोल कर रहे हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मुझे यह नहीं पता कि किस वजह से टारगेट किया जा रहा है लेकिन आज लड़कियां अपने टैलेंट के जरिए आत्मनिर्भर होकर समाज में जी रहीं हैं। ऐसे में किसी को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।

फरमानी ने कहा – बिना तलाक दिए पति ने कर ली थी दूसरी शादी

इस दौरान फरमानी ने यह भी बताया कि उनके पति ने बिना तलाक दिए दूसरी शादी कर ली थी। गाना गाने पर कटाक्ष करने वाले लोगों पर निशाना साधते हुए फरमानी ने कहा कि इस मसले पर कभी किसी ने मेरा दुख नहीं समझा। आज जब गाना गाकर अपने बेटे को पाल रही हूं तो लोगों को आपत्ति हो रही है। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा, ‘मेरे गाने को लोग पसंद कर रहे हैं, मैं अपने बच्चे का भविष्य बनाने में लगी हुई हूं।’ उन्होंने सरकार से अपील की कि, जैसा उनके साथ हुआ है, वैसा किसी और के साथ ना हो।

उलेमा ने फरमानी पर दिया था ऐसा बयान

मौलाना मुफ्ती असद कासमी ने कहा था, ‘इस्लाम में नाच-गाना जायज नहीं है। जो भी नाच-गाना करते हैं, वह हराम है।मुसलमान को हराम काम नहीं करना चाहिए, मुसलमान होते हुए अगर कोई गाना गाता है, तो यह गुनाह है ऐसे में महिला को हराम से परहेज करना चाहिए। यह शरीयत के खिलाफ है।’ जानकारी के लिए बता दें कि सोशल मीडिया पर भी कुछ लोगों ने फरमानी को ट्रोल करने का प्रयास किया है।