नई कार खरीदते वक्त लोग काफी खुश रहते हैं। कई लोगों का सपना पूरा हो रहा होता है तो कुछ इस पल में भावुक भी हो जाते हैं। इस वक्त एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ लोग गाड़ी खरीदने के लिए इतने खुश हो जाते हैं कि उनका वीडियो देख खुद आनंद महिंद्रा भी प्रतिक्रिया देने से रोक नहीं पाते।
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन एसयूवी (Mahindra Scorpio-N SUV) लेने की ख़ुशी में कुछ लोग डांस कर रहे हैं। कार के आगे खड़े होकर नाचते लोगों का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया। इस पर तमाम लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। खुद आनंद महिंद्रा ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है।
गाड़ी खरीदने की ख़ुशी में डांस कर रहे लोगों का वीडियो शेयर कर आनंद महिंद्रा ने लिखा है कि “यह भारतीय ऑटो उद्योग में काम करने का असली इनाम और खुशी है।” सोशल मीडिया पर अन्य लोगों की भी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। बता दें कि महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन एसयूवी आर्डर करने के कई महीने बाद लोगों को डिलीवरी मिल रही है।
@Sandeep1P437 यूजर ने लिखा कि जीवन में जिन कुछ चीजों को हम सबसे ज्यादा महत्व देते हैं, वे शुद्ध आनंद लाती हैं। @HarshalMantri यूजर ने लिखा कि हम हर पल में खुशियां ढूंढते हैं और उसका जश्न मनाने और आनंद लेने की कोशिश करते हैं। एक यूजर ने लिखा कि इस गाड़ी का वेटिंग पीरियड इतना अधिक है कि मिलने के बाद इतनी ख़ुशी तो बनती है बॉस।
एक यूजर ने लिखा कि यह सिर्फ एक वाहन नहीं है, यह एक उज्जवल भविष्य की ओर एक यात्रा का प्रतिनिधित्व करता है। यह दृश्य भारतीय ऑटो उद्योग की अदम्य भावना का प्रतीक है, जहां सपने पहिया लेकर नियति की ओर दौड़ते हैं। एक अन्य ने लिखा कि जो साल भर इंतजार किया हो, उसके सामने जब ये कार आएगी तो ख़ुशी तो होगी ही लेकिन इस परिवार की ख़ुशी वाकई देखते बन रही है।