Pet Dog Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बेहद प्यारा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक परिवार अपने पालतू डॉगी को लेकर रोड ट्रिप पर निकला है। लेकिन इस वीडियो की सबसे खास बात यह है कि परिवार ने कार के अंदर ही डॉगी के लिए बच्चे की तरह एक खास झूला लगा दिया, ताकि वह आराम से बैठ सके और सफर का मजा ले सके। यह अनोखा आइडिया देखकर हर कोई हैरान भी है और खुश भी।
झूले में लेटकर आराम फरमाता दिखा डॉगी
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है में देखा जा सकता है कि डॉगी आराम से झूले में बैठा हुआ है और कार चलने के साथ हल्का-हल्का झूल रहा है। उसके चेहरे के भाव इतने प्यारे हैं कि देखने वाले की मुस्कान छूट जाती है। परिवार के लोगों ने डॉगी को किसी बच्चे की तरह ट्रीट किया है—न सिर्फ झूला लगाया, बल्कि उसे कंबल और कुशन के साथ आरामदायक जगह भी दी है।
यह देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट किया कि “आजकल पालतू जानवरों की लग्जरी भी फाइव-स्टार से कम नहीं!” वीडियो पोस्ट होने के बाद से ही लाखों लोग इसे देख चुके हैं और लगातार शेयर कर रहे हैं। कई लोग इसे ‘क्यूटनेस ओवरलोड’ बता रहे हैं, तो कुछ कह रहे हैं कि “भारतीय परिवार में पालतू कुत्तों को ऐसे ही प्यार किया जाता है।” वहीं कुछ यूजर्स मजाक में लिखते नजर आए कि हमें भी ऐसा झूला चाहिए रोड ट्रिप पर!
यहां देखें वायरल वीडियो –
पालतू जानवरों के प्रति प्यार और केयर दिखाने वाली ऐसी छोटी-छोटी चीजें ही लोगों का दिल जीत लेती हैं। आजकल जहां रोड ट्रिप और ट्रैवल व्लॉग्स ट्रेंड में रहते हैं, वहीं यह वीडियो अलग इसलिए है क्योंकि इसमें इंसानों से ज्यादा फोकस एक डॉगी की खुशी पर है। यकीनन यह वीडियो हर उस इंसान को मुस्कुराने पर मजबूर कर देता है जो पेट-लवर्स में आता है।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो लगातार वायरल हो रहा है और लोग इसे दिल को सुकून देने वाला वीडियो बता रहे हैं। कहते हैं, जानवर बोलते नहीं, लेकिन उनके चेहरे सब कुछ कह जाते हैं—और इस डॉगी का खुशी से झूमता चेहरा इसका सबसे बड़ा सबूत है।
