उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से हैरान करने वाली खबर सामने आई है, यहां एक बड़े खाद्य मिलावट रैकेट का भंडाफोड़ हुआ, जहां अधिकारियों ने लगभग 45,000 सफेद अंडे जब्त किए, जिन्हें भूरे रंग में रंगा गया था और महंगे ‘देसी अंडा’ के रूप में बेचा गया था। खाद्य सुरक्षा विभाग ने के अनुसार, अंडों को रंगने के लिए चाय की धूल और केमिकल का इस्तेमाल किया था।
आरोपी इनके जरिए सफेद अंडों को देसी अंडे के रूप में बदल देते थे। पुलिस ने ऐसे घोटाला करने वाले ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया जो देसी अंडों की अधिक मांग का फायदा उठा रहे थे। अधिकारियों ने खाद्य अपमिश्रण अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। हालांकि जनसत्ता इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
सोशल मीडिया पर ऐसे कई तरह के वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं, कई बार ये वीडियो सब्जियों को लेकर होते हैं। आजकल खाद्य सामाग्री में मिलावट काफी देखने को मिल रही है। चाहें हरी सब्जी हो, फल हो, पनीर हो या फिर घी और दूध। यहां तक कि मिलावट करने वाले नारियल पानी औऱ तरबूज को भी नहीं छोड़ते हैं। अब देसी अंडे को भी इन लोगों ने केमिकल से भर दिया।
समझ नहीं आता कि आखिर इंसान खाए तो क्या खाए। इसलिए सभी को बाजार से खाने पीने की चीजें खरीदते समय बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है। ऑफिस में DM की सादगी देख पहचान नहीं पाए बुजुर्ग, पूछा- साहब कहां हैं, हंसकर IAS अधिकारी ने दिया इतना प्यारा जवाब, जीत लिया दिल
