Bihar Tiger Viral Video: सोशल मीडिया पर इनदिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो जो बिहार का बताकर खूब प्रसारित किया जा रहा है उसमें दिख रहा है कि कुछ लोग बाग को एक हाथी पर बांधकर घुमा रहे हैं। आस पास लोगों की भीड़ लगी हुई है।

एक एक्स यूजर ने वीडियो को इस कैप्शन के साथ शेयर किया है, “ई बिहार है बाबू यहां उड़ती चिड़िया को भी हल्दी लगा देते हैं। ऐसे अद्भुत नजारे बिहार में ही देखने को मिल सकते हैं।”

यह भी पढ़ें – फेरों के वक्त फूल बरसा रहे थे रिश्तेदार, तभी चढ़ गया पंडित जी का पारा, फिर जो हुआ…, VIRAL VIDEO देख छूट जाएगी हंसी

हालांकि, जब वीडियो की सत्यता की जांच की गई तो पाया गया कि वीडियो बिहार नहीं उत्तराखंड का है। यही नहीं वीडिया साल 2011 का ही है यानि कि 13 साल पुराना। 13 साल पुराने वीडियो को अब बिहार का बताकर वायरल किया जा रहा है।

इस वीडियो के संबंध में इंडिया टुडे ने एक रिपोर्ट 28 जनवरी, 2011 को पब्लिश की थी, जिसका शीर्षक था, “जिम कॉर्बेट में फॉरेस्ट गार्डों ने एक आदमखोर बाघ को मार गिराया।”

यह भी पढ़ें – डॉक्टर ने हाथ खड़े किए तो पति ने घर को ही बना दिया ICU, यमराज और पत्नी के बीच दीवार बनकर खड़े शख्स की कहानी कर देगी भावुक

रिपोर्ट में बताया गया है कि उत्तराखंड के रामनगर डिविजन में वन अधिकारियों ने जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के एक नर बाघ को मार गिराया है जिसने कथित तौर पर छह लोगों को मार खाया था।

ऐसा ही एक रिपोर्ट 27 जनवरी, 2011 को हिदुस्तान टाइम्स ने छापा था, जिसका शीर्षक था, “कॉर्बेट में मारा गया बाघ”। इन दोनों मीडिया आउटलेट के अलावा टाइम्स ऑफ इंडिया ने भी ऐसा ही एक रिपोर्ट पब्लिश किया है।

ऐसे में ये सिद्ध होता है कि वीडियो बिहार का नहीं है। बिहार का बताकर इसे गलत रूप से प्रसारित किया जा रहा है। असलियत में घटना उत्तराखंड की है, जहां 2011 में एक आदमखोर बाघ को मार गिराया गया था। बाघ ने लोगों को मारकर खाना शुरू कर दिया था। इस बात से नाराज लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया था। आखिरकार फॉरेस्ट गार्ड ने उसे मार गिराया।