मेघालय में भाजपा के उपाध्यक्ष बर्नार्ड एन मारक पर फॉर्म हाउस में सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगाया गया है। इस खुलासे के बाद से ही वह फरार चल रहे थे लेकिन उन्हें जल्द ही उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया। अब उनके फॉर्म हाउस से विस्फोटक सामग्री भी पुलिस के हाथ लगी है। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
कमरे में मिला विस्फोटक सामान
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि जिला बाल संरक्षण इकाई और मेघालय पुलिस की एक टीम छापेमारी के बाद परिसर में बचाए गए बच्चों के कपड़े और किताबें लेने के लिए गई थी, इस दौरान पुलिस को एक बंद कमरे में विस्फोटक सामान मिला। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। अधिकारियों ने बताया कि बरामद सामग्री में 35 जिलेटिन की छड़ें, 100 डेटोनेटर, चार क्रॉस बो और 15 तीर शामिल हैं।
कांग्रेस नेताओं ने कसा तंज
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने इस मसले पर पूछती है कि इसके लिए मोदी माफी कब मांगेंगे? उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि तो पार्टी के उपाध्यक्ष सिर्फ वेश्यालय ही नहीं चलाते थे, आतंकवाद में भी लिप्त थे। भाजपा का असली चाल, चरित्र और चेहरा। कांग्रेस नेत्री रुचिरा चतुर्वेदी ने कटाक्ष कर लिखा – आतंकवाद, ऐसे लोग अपने आपको राष्ट्रवादी पार्टी कहते हैं। स्मृति ईरानी इस पर चुप क्यों हैं? गोदी मीडिया इस पर क्यों नहीं बोल रही।
कांग्रेस नेत्री सदफ जफर ने लिखा, ‘हमेशा से प्रचलन रहा है कि असली मुद्दों से ध्यान भटकाना हो तो बंदर, भालू का नाच जनता को दिखाओ। सदन में तमाशे करके अवैध ‘बार’, वैश्यालय, विस्फोटक, ज़हरीली शराब, ड्रग्स,बेरोज़गारी, महंगाई से ध्यान भटकाया जा रहा है। मगर इन बंदर भपकियों से कांग्रेस का नेतृत्व न कभी डरा है न पीछे हटा है।’ कांग्रेस नेता मुकेश भाकर ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये है भाजपा का असली चाल, चरित्र और चेहरा। भाजपा का असली ‘राष्ट्रवाद’। पिछले एक महीने में ऐसे कितने चेहरे सामने आ चुके देश के।
यूजर्स ने सुनाई खरी-खोटी
सोहित मिश्रा नाम के टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि दूसरा वैश्यालय चलाने का है, लेकिन चर्चा कहीं नहीं। सूर्यांश नाम के ट्विटर यूजर पूछते हैं – स्मृति ईरानी आपकी पार्टी के नेता जिस घृणित कार्य में लिप्त पाए गए हैं, उसके लिए आप जेपी नड्डा जी और मोदी जी को माफी मांगने के लिए बोलेंगी? अभिषेक नाम के एक यूजर ने लिखा – हमारे पूर्व उपराष्ट्रपति को ये लोग ISI का एजेंट बता रहे थे, आज इन लोगों के घरों में विस्फोटक सामाग्री होने के बावजूद कोई हंगामा नहीं. ये लोग आतंकवाद की श्रेणी में आएंगे या नहीं?