केंद्र सरकार ने 14 जून को सेना भर्ती में बड़ा बदलाव करते हुए ‘अग्निपथ भर्ती योजना’ (Agneepath Recruitment Scheme) लांच की। इसके तहत सेना में युवाओं को 4 साल के लिए भर्ती किया जाएगा। या भर्ती साढे 17 साल से लेकर 21 साल की उम्र तक के युवाओं की होगी। इस नए नियम को लेकर विपक्षी दल कई तरह के सवाल उठा रहे हैं। पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह (Surya Pratap Singh) ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी।

सूर्य प्रताप सिंह का कमेंट : EX IAS द्वारा केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए लिखा गया कि साढ़े 17 से 21 के युवा सेना में 4 साल के लिए भर्ती हो सकते हैं। ओवरेज होने के बाद क्या करेंगे इसका पता नहीं। लेकिन गर्व करिए कि आप कहलायेंगे अग्निवीर, अब ना कहना कि सरकारी नौकरी नहीं मिलती। इसके साथ उन्होंने यह भी लिखा कि टेंपरेरी फौजी कभी सुना है? बेरोजगारों को उल्लू बनाया, साहब को बड़ा मजा आया।

उन्होंने अपने एक अन्य ट्वीट में यह भी लिखा कि अग्निवीर नहीं ‘उल्लूवीर’ कहिए। 4 साल की नौकरी के बाद ना पेंशन और ना मिलिट्री अस्पताल व कैंटीन की सुविधा। विज्ञापन ऐसा चमकीला, जैसे कि पायलट बनाया जा रहा हो। टैगलाइन देखो। पूर्व आईएएस द्वारा किए गए ट्वीट पर कुछ लोग उनका समर्थन करते नजर आ रहे हैं तो वहीं कुछ लोग ताना मारते हुए कह रहे हैं कि हर चीज में कमी निकालना कुछ लोगों की आदत हो गई है।

यूजर्स के रिएक्शन : विशाल कुमार नाम के एक युवक ने कमेंट किया कि क्या साहब अगर सरकार रोजगार दे रही है तो भी टिप्पणी करना जरूरी है? यह देश की सुरक्षा के लिए उठाया गया बहुत जरूरी कदम है। इससे युवाओं में स्किल डेवलप होगी और देश के लिए कुछ करने का जज्बा पैदा होगा। सुमित वर्मा नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘ सच में आपका देख कर मुझे उतनी ही हंसी आती है, जितना कॉमेडी नाइट विद कपिल देख कर आती है।’

विवेक राज नाम के एक यूजर कमेंट करते हैं कि इतना आसानी से यह युवाओं को भटका देते हैं। 4 साल बाद इनका क्या होगा? अतुल चौधरी नाम के एक यूजर ने लिखा – कम से कम अपने देश के जवानों को उल्लू तो मत कहो सर। इन्हीं की वजह से हम सुरक्षित हैं, आपको अपने देश से इतनी नफरत क्यों है। कुछ तो सामान करिए। बता दें कि बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने अग्निपथ रिक्रूटमेंट स्कीम पर सवाल उठाते हुए लिखा है कि सरकार भी 5 सालों के लिए चुनी जाती है फिर युवाओं को सिर्फ 4 साल देश की सेवा करने का मौका क्यों?