ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ऋषि सुनक में अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ लंदन में गौ पूजा करते नजर आए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि वह अपनी पत्नी के साथ गाय की आरती भी उतार रहे हैं। इससे पहले ऋषि सुनक जन्माष्टमी मनाने को लेकर भी चर्चा में आए थे। गाय की पूजा करते ऋषि सुनक के वीडियो पर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं।

ब्रिटेन के पीएम उम्मीदवार ने की गाय पूजा

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं वीडियो में देखा जा सकता है कि ऋषि सुनक पीतल के गिलास से गाय पर जल छिड़क रहे हैं, जिसके बाद पुजारी के द्वारा दिए गए दीपक से आरती कर रहे हैं। इस दौरान ऋषि सुनक और उनकी पत्नी ने गले में पीले रंग का गमछा भी डाल रखा है।

पूर्व IAS ने किया ऐसा कमेंट

पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से इस वीडियो को शेयर कर लिखा कि ऋषि सुनक को अब ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बन जाना चाहिए। जो देश 20 लाख गाय का बीफ प्रतिवर्ष खा जाता है, वहां जर्सी गाय की पूजा कर दी। वोट के लिए कुछ भी करेगा नेता, चाहे किसी भी देश में हो। लगे हाथ होता जा गोमूत्र सेवन कर लेते तो जीत पक्की थी।

सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन

विशाल त्रिपाठी नाम के ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं कि इसे देख कर लग रहा है कि जल्द ही प्रधानमंत्री बनने के बाद ऋषि सुनक ब्रिटेन में बीफ पर प्रतिबंध लगा देंगे। अभिनव शुक्ला नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘अपनी भारतीय संस्कृति को ना भूलना ही हर व्यक्ति को आगे ले जाता है, सनातन संस्कृति को आगे ले जाकर वह बहुत अच्छा कर रहे हैं।’ सुशील यादव नाम के ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं कि ब्रिटेन के लोग इतने मूर्ख तो नहीं होंगे, जो यह सब देख कर इनके हाथों में सत्ता दे देंगे।

भारतीय मूल के हैं ऋषि सुनक

ऋषि सुनक का जन्म ब्रिटेन में हुआ था। उनके माता-पिता दोनों भारतीय मूल के थे, पिता डॉक्टर और मां डिस्पेंसरी चलाती थीं। तीन भाई – बहनों में ऋषि सबसे बड़े हैं। जानकारी के लिए बता दें कि ऋषि सुनक पहली बार 2015 में यॉर्कशायर के रिचमंड के सांसद बने थे। तब से वे वहां प्रतिनिधित्व करते रहे। पिछले साल सुनक रिचमंड (यॉर्क) सीट से दूसरी बार सांसद चुने गए थे। वित्त मंत्री रहने से पहले उन्हें वर्ष 2018 में ब्रिटेन के आवास मंत्री की जिम्मेदारी दी गई थी।