बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। जहां उन्होंने एक शोभायात्रा भी निकाली। इस दौरान उन्हें देखने के लिए भारी भीड़ इक्कठा हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। अब इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।

भोपाल पहुंचे थे धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री

धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने भोपाल में एक शोभायात्रा निकाली। बागेश्वर धाम के दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतार लग गयी थी। वहीं, एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात की। जिसके बाद एलान किया कि अब मंदिरों की जमीन पर पुजारियों का अधिकार होगा। मंदिर परिसर की जमीन की नीलामी का अधिकार कलेक्टर के पास नहीं बल्कि पुजारियों के पास होगा।

पूर्व आईएएस ने कसा तंज

धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की शोभायात्रा के दौरान उमड़ी भीड़ के वायरल वीडियो पर पूर्व आईएएस सूर्यप्रताप सिंह ने तंज कसते हुए लिखा,’ऐसे अनपढ़ों की भेड़चाल में फंसा पूरा देश। ख़ाली लोग,ख़ाली दिमाग़- कोई भी उन्माद, आडंबर स्वीकार करने को तैयार।’ पत्रकार शोभना यादव ने कमेंट किया- नतमस्तक हूँ इस देश के लोगों के ख़ालीपन से …कुछ काम नहीं है करने को इनके पास .. बाबा ने ठीक ही नाम दिया है पागल।

सोशल मीडिया यूज़र्स ने किये ऐसे कमेंट्स

@khugshal_cm नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया- ए है देश का हाल। धर्म के नाम पर कोई भी पागल बना सकता इनको। @ShahidA89780047 नाम के एक यूजर लिखते हैं कि देश की जनता चाहे जितना पढ़ ले लेकिन भक्ति नहीं जाएगी। @AapkaSachinCh नाम के एक यूजर ने लिखा- ऐसे लोग इतनी महंगी गाड़ियों से चलते हैं और भक्त बेचारे?

जानकारी के लिए बता दें कि बागेश्वर धाम सरकार के साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान भी मंच पर मौजूद थे। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे से लम्बी बातचीत भी करते दिखाई दिए। गौरतलब है कि ‘अक्षयोत्सव 2023’ के कार्यक्रम में पहुंचे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि आज के दौर में धर्म और शास्त्र दोनों की आवश्यकता है।