पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव के निधन (Sharad Yadav Death) पर पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह (EX IAS Surya Pratap Singh) ने सोशल मीडिया पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा कि उन्हें शरद यादव ने एक बार ईमानदार बताया था। सूर्य प्रताप सिंह के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स शरद यादव का पुराना वीडियो शेयर करने लगे। जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री सूर्य प्रताप सिंह पर चुनाव में लाठीचार्ज करने का आरोप लगा रहे हैं। इस वीडियो के जरिए सोशल मीडिया यूजर्स (Social Media Users) उनको ट्रोल (Troll) कर रहे हैं।
सूर्य प्रताप सिंह ने लिखी यह बात
पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा कि,”शरद यादव जी से जुड़ा निजी संस्मरण, 1991 चुनाव: मैं DM बदायूं था,राजीव गांधी की हत्या,TN शेषन और मंडल-मंदिर का दौर था। शरद यादव बदायूं से चुनाव हार गए तो मेरे बंगले पर मिलने आए थे। बोले,मैं चुनाव भले ही हार गया लेकिन आपने चुनाव बड़ी ईमानदारी से कराया। ये था,बड़प्पन, शरद जी का”
सोशल मीडिया यूज़र्स ने शेयर किया शरद यादव का वीडियो
सोशल मीडिया यूज़र्स ने शरद यादव का एक पुराना वीडियो शेयर किया। जिसमें वह एक मीडिया चैनल से बता रहे हैं,”1991 में बदायूं में वहां का कलेक्टर राजपूत था, उसने कहा था कि यहां दंगा फ़ैल जायेगा और आप बहुत मुश्किल में फंस जायेंगे। सूर्य नरायण नाम का एक कलेक्टर था…अभी यूपी में है वो… वीपी सिंह तक मेरे प्रोग्राम में नहीं आये।” उन्होंने कहा था कि मैं हारता नहीं, मुझे हराया गया था। कलेक्टर ने मुस्लिम मोहल्ले में बहुत बड़े पैमाने पर लाठी चार्ज किया था।
लोगों ने यूं कसा तंज
@ShubhamShuklaMP नाम के एक ट्विटर हैंडल से शरद यादव का वीडियो शेयर कर लिखा,”ये आपकी ही बातें कर रहे हैं क्या सर? सुनिए तो किसी कलेक्टर सूर्यप्रताप की बात कर रहे हैं।” @scamlotus नाम के एक यूजर ने तंज कसते हुए कमेंट किया- बहुत कम लोगो को पता है, की स्वर्गीय शरद यादव जी का एक हमशक्ल भी रहा था, जो सत्यवादी IAS को बदनाम कर रहा था। जो इंसान सोशल मीडिया पर इतना झूठ बोल लेता है, सोचो जब DM होगा तो क्या ही करता होगा। @VishalY60 नाम के एक यूजर ने वीडियो के साथ लिखा,”इस ट्वीट की सच्चाई का शरद यादव जी के द्वारा फैक्टचेक।”
जानकारी के लिए बता दें कि शरद यादव का अंतिम संस्कार शनिवार (14 जनवरी) को मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिला होशंगाबाद (Hoshangabad) में किया जाएगा। गौरतलब है कि शरद यादव का बीमारी के चलते 12 जनवरी को निधन हो गया था।