गोवा में 14 सितंबर यानी बुधवार को 8 विधायकों ने कांग्रेस कहां छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया। कांग्रेस छोड़ने वालों में गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत का नाम भी शामिल है। इस बीच उनसे कांग्रेस छोड़ने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने एक ऐसा जवाब दिया। जिस पर कांग्रेस नेताओं के साथ आम सोशल मीडिया यूजर्स भी खूब मजे लेते हुए दिखाई दे रहे हैं।
दिगंबर कामत ने दिया ऐसा जवाब
मीडिया से बातचीत कर रहे दिगंबर कामत से सवाल किया गया कि आप को तो कांग्रेस ने मंदिर में कसम दिलवाई थी कि आप पार्टी नहीं छोडेंगे तो फिर आप बीजेपी के साथ कैसे चले गए? इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘मैं एक बार फिर मंदिर में गया था, उस दौरान मैंने भगवान से प्रश्न किया कि मुझे क्या करना चाहिए? इसके जवाब में भगवान ने कहा कि तुम्हारे लिए जो सबसे बेहतर है, वो करो। यह भगवान का फैसला है।’
कांग्रेस नेताओं ने कसा तंज
भारतीय यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने दिगंबर कामत के बयान पर तंज कसते हुए लिखा कि बीजेपी की वाशिंग मशीन में धुलाई के बाद दिगंबर कामत जैसे बिकाऊ नेताओं के न केवल ED, CBI, IT वाले दाग भूलते हैं बल्कि भगवान से सीधा संपर्क भी होता है। कांग्रेस नेता हेमंत ओगले ने हंसने वाली इमोजी के साथ कमेंट किया – भगवान के साथ डायरेक्ट कनेक्शन?
आम यूजर्स के रिएक्शन
विवेक शर्मा नाम के एक ट्विटर यूजर मजे लेते हुए कमेंट करते हैं कि पता नहीं उन्होंने किसका नंबर अपने फोन में भगवान के नाम से सेव करके रखा है? वेद प्रकाश नाम के एक यूजर ने लिखा – मोदी जी की तो मौज ही हो गई है, भगवान से सीधी बात करने वाले दिगंबर कामत जी भाजपा में आ गए हैं। अब तो जब भी भाजपा संघ को भगवान की तरफ से कोई बात कहनी होगी तो दिगंबर जिसे करवा देंगे। ढोंग, असत्य और ठगी की हद।
तारीफ हुसैन नाम के एक यूजर पूछते हैं कि अरे कहीं वह सीबीआई और ईडी वाले तो नहीं थे? इमरान नाम के एक यूजर ने पूछा, ‘ भाई कौन सा नंबर डायल किया था, जरा हमको भी बता दीजिए।’ देव पाठक नाम के एक यूजर ने लिखा कि भगवान के नाम को भी राजनीति में घट सीखने से भाजपा वालों को कोई गुरेज नहीं है। सीधे-सीधे कह देना था कि सीबीआई ईडी के डर के कारण भाजपा में शामिल हो रहे हैं।
