सोशल मीडिया पर ईवीएम मशीन का एक वीडियो इन दिनों शेयर किया जा रहा है। उस वीडियो को मध्य प्रदेश के भिंड का बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि वहां पर ईवीएम मशीन में गड़बड़ी थी जिसकी वजह से पहला वोट डालने पर भाजपा की पर्ची निकली थी। ईवीएम में कथित तौर पर गड़बड़ी दिखाते इस वीडियो को बड़े नेताओं ने भी शेयर किया है। इसको कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने शेयर करते हुए लिखा, ‘उप्र में उपयोग की गईं मशीनों का कमाल। मप्र के अटेर उप चुनाव में राज्य चुनाव आयुक्त के सामने बटन दबाने पर कमल को वोट।’
इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस वीडियो को शेयर किया है। उन्होंने चुनाव आयोग से वीडियो की शिकायत करने के लिए मिलने का वक्त भी लिया। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने लिखा, ‘बटन कोई भी दबाओ, वोट कमल को पड़ेगा…पर्ची में कुछ भी आए, प्रेस में नहीं आना चाहिए… नहीं तो पत्रकार को थाने में बिठा देंगे। लोकतंत्र खत्म।’ इसके अलावा भी कई लोगों ने वीडियो को शेयर किया है।
वीडियो में क्या है: वीडियो में एक महिला खड़ी है। जिसको मुख्य चुनाव अधिकारी बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि वह जब वोट डालने वाली ईवीएम मशीन को वोट डालती हैं तो उसमें गड़बड़ी निकलती है। कहा जा रहा है कि ईवीएम के साथ जो VVPAT की मशीन लगी थी उसमें वोट डालने पर वह भाजपा की पर्ची निकली थी। वीडियो में कुछ साफ नहीं है। लेकिन महिला ‘मशीन में कुछ भी आए, प्रेस में नहीं आना चाहिए वर्ना हम आपको थाने में बैठाकर रखेंगे’ कहती सुनाई देती है।
देखिए वीडियो
https://youtu.be/ltfpNw2S31k
1st and biggest evidence of EVM fraud surfaced in MP, chief election officer herself nailed it. pic.twitter.com/snJuKqPn1T
— ASHUTOSH MISHRA (@JournoAshutosh) April 1, 2017
Do see this video. Do elections have any meaning left? https://t.co/ihl0abOfK1
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 31, 2017
बटन कोई भी दबाओ, वोट कमल को पड़ेगा…पर्ची में कुछ भी आए, प्रेस में नहीं आना चाहिए… नहीं तो पत्रकार को थाने में बिठा देंगे। लोकतंत्र खत्म। https://t.co/Znc5RKOHVS
— Manish Sisodia (@msisodia) April 1, 2017
https://t.co/FFsm9AyXno
उप्र में उपयोग की गयीं मशीनों का कमाल। मप्र के अटेर उप चुनाव में राज्य चुनाव आयुक्त के सामने बटन दबाने पर कमल को वोट— Digvijaya Singh (@digvijaya_28) March 31, 2017

