सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ऐसे वीडियो दिख जाते हैं, जिन्हें देखकर आप हैरान रह जाते हैं और वहीं कुछ डरावनी वीडियो भी दिखाई देते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए और उनके होश उड़ गए। हालांकि वायरल हो रहा वीडियो काफी पुराना है लेकिन सोशल मीडिया पर आने के बाद लोग तरह – तरह के कमेंट कर रहे हैं।
वायरल वीडियो में क्या है?
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि चल रहे एक्सीलेटर पर कुछ लोग जा रहे हैं और इस बीच अचानक एक्सीलेटर टूट जाता है। अचानक एक्सीलेटर टूट जाने की वजह से अगल बगल में अफरा-तफरी का माहौल हो जाता है और एक्सीलेटर पर सवार लोग नीचे गिरते जाते हैं।
वायरल वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि जब एक्सीलेटर टूटता है तो कुछ लोग आगे जाकर गिर जाते हैं लेकिन एक शख्स एक्सीलेटर के अंदर चला जाता है। एक्सीलेटर टूटने की वजह से अंदर गए व्यक्ति को बचाने के लिए कुछ लोग दौड़ते हैं लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाते हैं।
वायरल हो रहे वीडियो पर लोगों के रिएक्शन
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोगों ने कई तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं। कुछ लोगों ने यह भी कहा कि हम आधुनिकता के चक्कर में बहुत कुछ को भी दे रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों ने कहा कि एक्सीलेटर बनाने वाली कंपनियों को ऐसी स्थिति से निपटने के बारे में भी बताना होगा। कुछ लोगों ने होश उड़ाने वाला वीडियो देखकर कहा कि अब तो अगली बार से कभी भी एक्सीलेटर पर नहीं जाएंगे। एक यूजर ने कहा कि यह तो बहुत खतरनाक हादसा है और हम लोग रोज एक्सीलेटर से ही आते जाते हैं।
@crazyclipsonly नाम के एक ट्विटर हैंडल से शेयर किये गए इस वीडियो को अब तक 10 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं। इस वीडियो पर 1,931 लोगों ने Quotes और करीब 1 हजार से अधिक लोग इस पर कमेंट कर चुके हैं तो 42 हजार से अधिक लोग इस वीडियो को पंसद कर चुके हैं।