सांड की लड़ाई के आपने कई वीडियो देखे होंगे। उत्तर प्रदेश के लोग खुले में घूम रहे जानवरों से अधिक परेशान है। समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव इसको लेकर अक्सर सरकार पर तंज भी कसते नजर आते हैं। इस वक्त सोशल मीडिया पर दो सांडों के बीच की लड़ाई का वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि इसी दौरान तीसरे सांड की एंट्री हुई तो बवाल हो गया।
सांड की लड़ाई का वीडियो वायरल
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दो सांड आपस में लड़ रहे हैं। इसी बीच एक और सांड आता है और पीछे से दूसरे सांड को उठाकर पटक देता है। इसके बाद वीडियो में करीब चार से पांच सांड दिखाई देते हैं, जो आपस में एक दूसरे को मारते और पटकते दिखाई दे रहे हैं।
सांड की लड़ाई में कार का निकला कचूमर
इसी बीच एक सांड ने दूसरे को उठाकर सड़क किनारे खड़ी कार पर पटक देता है। कार को इससे काफी नुकसान पहुँचता है। सांड की इस लड़ाई में कार के शीशे भी टूटते दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इस पर कमेंट करके पूछ रहे हैं कि आखिर इसमें कार की क्या गलती थी?
सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘सड़क पर कुत्ते और सांड है, छत पर बंदर हैं। भाई अब तो घर में रहना सुरक्षित है।’ चेतन नाम के यूजर ने लिखा, ‘सड़क पर गाड़ी पार्क करने से नुकसान तो उठाना ही पड़ता है।’ अमित नाम के यूजर ने लिखा कि कार वाले को भारी नुकसान हो गया।
एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘अगर यह वीडियो नहीं होता तो कार वाला इंश्योरेंस वालों को कैसे समझता कि उसकी कार को नुकसान कैसे हुआ?’ एक अन्य ने लिखा, ‘सोचिये अगर कार में लोग बैठे हुए होते तो क्या हाल होता?’ एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘सांडों के कलेश में कार का कचूमर निकल गया है। एक अन्य ने लिखा, ‘इस वीडियो को देखकर आप भाजपा सरकार की उपलब्धियों को आसानी से गिना सकते हैं।’
बता दें कि वीडियो को @gharkekalesh ट्विटर पेज पर शेयर किया गया है, जिसके बाद इस पर बड़ी संख्या में लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। कुछ लोगों का कहना है कि अच्छा हुआ कि वीडियो बन गया, वरना इंश्योरेंस वालों को कार के मालिक क्या समझाते। तो कुछ इस वीडियो को देखकर सरकार पर तंज कस रहे हैं। हालांकि वीडियो कहां और कब का है, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।