टी20 विश्व कप (T-20 World Cup Final) के फाइनल में इंग्लैंड ने पाकिस्तान (England Vs Pakistan) को पांच विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान की हार के बाद सोशल मीडिया पर लोग विजेता टीम इंग्लैण्ड को बधाई देने लगे। हालांकि भारत और पाकिस्तान के समर्थकों के बीच सोशल मीडिया पर बहस भी हुई। कई लोगों ने पाकिस्तानियों की ट्विटर पर जमकर खिंचाई की लेकिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने इंगलैंड को जीत की बधाई देने के लिए ट्वीट किया तो यह वायरल हो गया।
युवराज सिंह ने किया ये ट्वीट
इंग्लैंड को टी20 विश्व कप में विश्व विजेता बनने पर युवराज सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि ससुराल वालों को जीत की बधाई,बेन स्टोक्स ने दबाव में भी टीम के लिए एक अच्छी पारी खेली है। (Congratulations in laws !! great knock in a big pressure game !!) सोशल मीडिया पर युवराज सिंह का यह ट्वीट वायरल हो गया और लोग भी इस पर अपनी टिप्पणी कर रहे हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
@Hiphopguy4 यूजर ने लिखा कि साले साहब ने जितवाया है, अब इनका स्वागत आईपीएल में रजनीगंधा से ही होगा। @Nkchandela20 यूजर ने लिखा कि भाई जरूरी है ससुराल वालों की तारीफ करना, वरना भाभी जी शाम को रोटी पर बवाल कर देंगी। @v2r2s यूजर ने लिखा कि ऐसा लग रहा है कि युवराज पाजी ने सुसराल वालों को धमकी दी थी कि अगर मैच नहीं जीते तो लड़की मायके नहीं जा पायेगी।
@avijay_singh यूजर ने लिखा कि ये भी ठीक है सर जी, हम नहीं जीते तो क्या हुआ, ससुराल वाले तो जीत गये! @Zaaraaa यूजर ने लिखा कि ये तो वही बात हो गई है कि अमीर आदमी को हर कोई अपना रिश्तेदार बना लेता है। @SanjayK3310939 यूजर ने लिखा कि युवराज सिंह के ससुराल वाले ने भारत के बेटे को हरा दिया है। शुभम नाम के यूजर ने लिखा कि घोर कलयुग है, पडोसी रो रहा है और बधाई सालों को दी जा रही है।
बता दें इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में एक वक्त ऐसा आया था जब लगा कि मैच अब इंग्लैंड के हाथ से निकल गया है। तब बेन स्टोक्स ने क्रीज पर पैर जमाए और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। बेन स्टोक्स की नाबाद 52 रनों की पारी के दम पर इंग्लैंड ने एक ओवर पहले ही मैच जीत लिया।