मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ कर रही है। बुधवार को भी ईडी ने दिल्ली में रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ की। इस पूछताछ के एक दिन बाद रॉबर्ड वाड्रा ने अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। इस तस्वीर में रॉबर्ट वाड्रा जांच अधिकारियों के साथ दिखाई दे रहे हैं। हालांकि इस तस्वीर में जिस चीज की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वो है इसका कैप्शन। दरअसल तस्वीर के कैप्शन में रॉबर्ट वाड्रा ने लिखा है कि “जब आपके पास आत्म विश्वास और समर्पण होता है, तो किसी भी माहौल में आपकी ऊर्जा का जिस तरह से आदान-प्रदान होता है, वह सीखने और सिखाने की बात है। एजेंसी के लोगों के लिए भी स्टाइल और हेल्थ टिप्स…”

बुधवार को ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा से करीब साढ़े तीन घंटे ही पूछताछ की थी। दरअसल पूछताछ के दौरान रॉबर्ट वाड्रा ने ईडी अधिकारियों को खराब सेहत का हवाला दिया, जिसके बाद वाड्रा को जाने दिया गया था। ईडी ने यह पूछताछ वाड्रा की लंदन में कथित 1.9 मिलियन पाउंड की संपत्ति की खरीद के बारे में की थी। हालांकि इस मामले में रॉबर्ट वाड्रा खुद को निर्दोष बता रहे हैं और ईडी की कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बता रहे हैं। वहीं रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ के दौरान ईडी ऑफिस के बाहर सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पीएम मोदी और ईडी के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। बता दें कि रॉबर्ट वाड्रा, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के जीजा और प्रियंका गांधी के पति हैं।

ईडी रॉबर्ट वाड्रा से बीती 6,7 और 9 फरवरी को भी पूछताछ कर चुकी है। वाड्रा से बीती 12 और 13 फरवरी को भी जयपुर में मनी लॉन्ड्रिंग के एक अन्य मामले में भी पूछताछ की गई थी। यह पूछताछ राजस्थान के बीकानेर में जमीन सौदे से जुड़ी थी। शुक्रवार को एक बार फिर ईडी रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ करेगी। ईडी ने बीती 15 फरवरी को ही दिल्ली के सुखदेव विहार स्थित वाड्रा की 4.43 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति जब्त की थी। यह संपत्ति वाड्रा की कंपनी स्काई लाइट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर थी।