दिवाली के मौके पर सोन पापड़ी का जिक्र न हो या फिर आपके घर सोन पापड़ी का कम से कम एक डिब्बा न आए ऐसा होना बहुत ही मुश्किल है। सोन पापड़ी दिवाली की पारंपरिक मिठाई बन चुकी है। कम बजट की इस मिठाई को जो भी व्यक्ति गिफ्ट के रूप में देता है उसे अलग ही नजरों से देखा जाता है और कहीं न कहीं उसके प्रति आक्रोश भी होता है। दिवाली के मौके पर कई कंपनियां और फैक्ट्री मालिक अपने कर्मचारियों को बोनस के साथ मिठाई के रूप में सोन पापड़ी देती हैं, लेकिन सोन पापड़ी पाने वाले कर्मचारी कितने खुश होते हैं ये तो बस वहीं जानते हैं।

कर्मचारियों ने कंपनी के गेट पर फेंक सोन पापड़ी का डिब्बा

सोन पापड़ी के प्रति नाराजगी का एक मामला हरियाणा के सोनीपत से सामने आया है। यहां गन्नौर इंडस्ट्रीयल इलाके में एक फ्रैक्ट्री मालिक ने अपने कर्मचारियों को बोनस की जगह सिर्फ सोन पापड़ी का डिब्बा पकड़ा दिया। दिवाली के मौके पर सिर्फ सोन पापड़ी मिलने से कर्मचारी इतने नाराज हुए कि उन्होंने उन डिब्बों को कंपनी के गेट पर ही फेंक दिया और अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया। इस घटना को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो ने मजदूरों के सम्मान और उचित बोनस को लेकर नई बहस छेड़ दी है।

तंग रास्ते पर दो लोगों के ‘अहंकार’ ने बढ़ाई मुसीबत, लंबे ट्रैफिक जाम में फंसे लोग; वायरल वीडियो देख आ जाएगा गुस्सा

वायरल वीडियो पर लोगों के मिले-जुले रिएक्शन

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस घटना के वीडियो को @mktyaggi नाम के यूजर ने शेयर किया है। खबर लिखे जाने तक वायरल वीडियो को 6.5 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। वायरल वीडियो पर मिले-जुले रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं। कुछ लोगों ने कर्मचारियों की निराशा का समर्थन किया है, जबकि अन्य ने इस काम की आलोचना करते हुए इसे बेकार और बेइज्ज़ती वाला बताया है।

एक यूज़र ने लिखा, “बहुत बुरा… दिवाली या कोई भी गिफ़्ट देना कोई मजबूरी नहीं है। हमारी MNC कोई गिफ़्ट नहीं देती…न दिवाली पर और न ही किसी और मौके पर, क्योंकि यहाँ सख़्त नो गिफ़्ट पॉलिसी है। जब तक कोई कंपनी सैलरी और दूसरे तरीकों पर सही है, यह प्रोफ़ेशनल नहीं है।”

एक और अन्य यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा है, “अगर ऐसा हुआ है तो यह बदतमीज़, बदतमीज़ और बदतमीज़ है। इस तरह का बर्ताव करने वाले वर्कर किसी भी गिफ़्ट के लायक नहीं हैं।”

कुछ यूज़र्स ने सोन पापड़ी की कल्चरल और खाने की चीज़ों की वैल्यू पर भी बात की, जिसमें से एक ने कहा, “सोन पापड़ी मीम कल्चर का शिकार है। बहुत सारे बकवास वेजिटेबल ऑयल वाले मैदे के लड्डू (Rs 200-Rs 450/kg) एक अच्छी सोन पापड़ी (Rs 300-Rs 450/kg) से सस्ते होते हैं। कम बजट में, सोन पापड़ी स्वाद और साफ़ चीज़ों के मामले में सबसे अच्छी मिठाई है।”

यहां देखें वायरल वीडियो