ऑफिस पहुंचकर हम आठ-नौ घंटे काम करते हैं। टीम के साथ मिलकर काम करने से प्रभाव भी दिखता है। इस दौरान 2-3 बार हमें ब्रेक भी मिलता है ताकि हम फ्रेश होकर अच्छे मन से काम कर सकें लेकिन एक व्यक्ति को कंपनी में काम के दौरान बार-बार ब्रेक लेना भारी पड़ गया और उसे कंपनी ने निकाल भी दिया।
बार-बार टॉयलेट जाना पड़ा महंगा!
पूरा मामला चीन का है। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, वांग नाम का एक शख्स दिन में छह घंटे टॉयलेट के लिए ब्रेक लेता था। वह प्रतिदिन ऑफिस के समय थोड़ी देर के बाद शौचालय में बैठ जाता था। शुरुआत में तो सबकुछ ठीक रहा लेकिन जब कंपनी को इस बात की भनक लगी तो उन्हें अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ गया।
कंपनी ने लिया एक्शन
वांग हा ने 2006 में कंपनी से जुड़े थे, जो कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे थे। दिसंबर 2014 में उन्हें गुदा से जुड़ी एक समस्या हो गई, उन्होंने इलाज कराया। हालांकि इलाज के बाद वांग ऑफिस समय के दौरान दिन में 6 घंटे शौचालय में बिताने लगे। जब कंपनी को इसके बारे में जानकारी मिली तो कंपनी ने उनका कॉन्टैक्ट कैंसिल कर दिया।
कंपनी के फैसले के खिलाफ वांग हा राहत पाने के लिए कोर्ट चले गए लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिली। कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद कंपनी का पक्ष लिया। कोर्ट ने कंपनी के फैसले को जायज ठहराया। चीन में इस मामले की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन के लोग इस मामले पर खुलकर अपनी राय रख रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा कि “आठ घंटे ऑफिस के समय चार घंटे शौचालय में बिताना कितना उचित है? इसे तो कोई भी स्वीकार नहीं कर सकता है।” एक अन्य यूजर ने लिखा कि क्या वह शौचालय में समय बिताने के लिए पैसे लेते थे? एक अन्य ने लिखा कि आखिर लोग ऐसा कर कैसे लेते हैं? हालांकि हो सकता है कि उसको स्वास्थय संबंधी दिक्कतें भी हों।