Emotional Viral Video: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने हर किसी का दिल छू लिया है। वीडियो में एक महिला सड़क के किनारे बैठी नजर आती है। उसके सामने एक छोटी सी कटोरी रखी है और गोद में उसका छोटा बच्चा है। महिला अपने बच्चे को प्यार से चूमती है, उसके माथे को सहलाती है और बार-बार उससे बात करती है। यह दृश्य इतना भावुक कर देने वाला है कि देखने वालों की आंखें नम हो जाती हैं।

मां का प्यार देख भावुक हुए यूजर्स

वीडियो जिसे एक्स पर पोस्ट किया गया है में साफ दिखता है कि भले ही महिला की आर्थिक स्थिति कमजोर हो, लेकिन अपने बच्चे के प्रति उसके प्यार और ममता में कोई कमी नहीं है। उसके चेहरे पर झलकता प्यार इस बात की गवाही देता है कि मां का प्यार किसी भी परिस्थिति में सबसे सच्चा और गहरा होता है।

रील बनाने के लिए रेलवे ट्रैक पर खड़े हो गए लड़के, पीछे से धड़धड़ाती हुई आई ट्रेन और फिर…, कमजोर दिल वाले न देखें यह Viral Video

यूजर्स इस वीडियो को देखकर भावनाओं में बह गए हैं। कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने साफ तौर पर भावुक होते हुए टिप्पणी की है। यूजर्स में मां के प्यारा को दुनिया का सबसे सच्चा और प्योर बताया है। एक यूजर ने लिखा, “मां दुनिया की सबसे बड़ी ताकत है, उसका प्यार कभी खत्म नहीं होता।” दूसरे यूजर ने कमेंट किया, “यह वीडियो देखकर दिल भर आया, मां जैसा कोई नहीं।” वहीं कई लोगों ने महिला की मदद करने की अपील भी की है।

वहीं, एक अन्य टिप्पणी में लिखा था – सच! इस दुनिया में मां के प्यार से बढ़कर कुछ नहीं है…। लेकिन सवाल यह है कि जब उन्हें ज़रूरत होती है, तो हम उन्हें वही प्यार क्यों नहीं दे पाते…। एक और यूजर ने लिखा – उन मांओं का क्या जो किसी और से शादी करने के लिए अपने बच्चों को पानी में धकेल देती हैं? सभी वर्ग इसमें शामिल हैं।

मेट्रो स्टेशन पर गुलाब बेच रही थी दिव्यांग महिला, बाहर निकलते वक्त यात्री ने खरीदे फूल और फिर किया कुछ ऐसा, Viral Video जीत लेगा दिल

बहरहाल, यह वीडियो इस बात की याद दिलाता है कि ममता किसी अमीरी या गरीबी की मोहताज नहीं होती। चाहे परिस्थितियां कितनी भी कठिन क्यों न हों, एक मां हमेशा अपने बच्चे के लिए दुनिया से लड़ने को तैयार रहती है।